• fulldetail

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 35 और निफ्टी 22 अंक फिसला

29 May 2019 | 11.51 AM

मुंबई: शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 35.46 अंकों की गिरावट के साथ 39,714.27 पर खुला तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 22.95 अंक फिसल 11,905.80 पर कारोबार की शुरुआत की।

बीएसई और एनएसई के सूचकांक मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कारोबार की समाप्ति पर नई ऊंचाई पर बंद हुए। लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मिली शानदार जीत से निवेशक की धारणा मजबूत बनी हुई है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर सुस्त रुख की वजह से उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है।

आज सुबह 9:45 पर सेंसेक्स में 76 अंकों की गिरावट थी तो निफ्टी 16 अंक नीचे था। इस दौरान सेंसेक्स पर पावर ग्रिड, टीसीएस, एचसीएलटेक, आईटीसी, टाटा स्टील, यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलटी, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान में थे तो एम&एम, कोल इंडिया, कोटक बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस बजाज फाइनैंस, एशियन पेंट, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, मारुति, हीरो मोटो कॉर्प, सन फार्मा, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एसबीआईएन, वेदांता लिमिटेड के शेयरों में गिरावट थी।

निफ्टी पर गेल, इन्फ्राटेल, टीसीएस, पावर ग्रिड, विप्रो के शेयर टॉप गेनर्स थे तो वेदांता लिमिटेड, जी लिमिटेड, एसबीआईएन, बीपीसीएल, यूपीएल के शेयर टॉप लूजर्स थे।

Comment Here