• fulldetail

कम्प्यूटर यूजर्स के लिए लॉन्च होगा पबजी लाइट वर्जन, जानिए इसका इवेंट कहाँ व कब होगा?

11 June 2019 | 11.26 AM

पबजी गेम खेलने वाले यूजर्स अब इसका मजा बड़ी स्क्रीन पर भी ले पाएंगे। इस गेम को बनाने वाली कंपनी पबजी कॉरपोरेशन ने कहा है कि इसका लाइट वर्जन भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे कम्प्यूटर और लैपटॉप पर खेल पाएंगे। कंपनी ने गेम के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने पोस्टर पर लिखा 'PUBG LITE COMING SOON'. ऐसा माना जा रहा है कि इसे 13 जून को लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि पबजी का लाइट वर्जन हांगकांग, ताइवान, ब्राजील और बांग्लादेश में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।

टोंड डाउन वर्जन मिलेगा

पबजी का लाइट वर्जन एक टोंड डाउन वर्जन होगा। यानी इस गेम को लो हार्डवेयर वाले पीसी पर भी आसानी से खेला जा सकेगा। कंपनी ने बताया कि जिन यूजर्स को ऑनलाइन कनेक्टिविटी से प्रॉब्लम होती थी, वे भी इसे आसानी से खेल पाएंगे।

गेम के लिए मिनिमम स्पेसिफिकेशन...

ओएस : विंडोज 7, 8, 10 (64 बिट)
प्रोसेसर : इंटेल कोर i3, 2.4GHz
ग्राफिक : इंटेल HD ग्राफिक्स कार्ड 4000
रैम : 4जीबी
स्टोरेज : 4जीबी स्टोरेज

इवेंट में शामिल हो पाएंगे प्लेयर्स

पबजी इंडिया के मुताबिक पबजी लाइट के इवेंट को कोलकाता में आयोजित किया जाएगा। पहला इवेंट 'पबजी एक्स गेमर कनेक्ट कोलकाता' में होगा। यहां प्लेयर्स को गेमर कनेक्ट कोलकाता और पबजी लाइट बूथ में जाकर अपनी फोटो क्लिक करना होंगी। फिर इन फोटो को पबजी इंडिया के फेसबुक पेज पर अपलोड करना होंगी। साथ ही, इस पेज को लाइक भी करना होगा।

Comment Here