• fulldetail

गूगल के 'off-route' अलर्ट फीचर से अब यूजर्स नही होगा गुमराह, यह जल्द ही भारत में लॉन्च होगा...

12 June 2019 | 11.03 AM

कंपनी गूगल ने भारत में 'ऑफ रूट’ अलर्ट की टेस्टिंग कर रही है। यह एक नया सेफ्टी फीचर है जो यूजर्स की कार के रूट से 500 मीटर भटकने पर यूजर्स को अलर्ट करेगा। यह अलर्ट गूगल मैप्स के 'Stay Safer’ मेन्यू में पाया जा सकता है। यह मेन्यू यूजर को तब दिखेगा जब यूजर ने अपनी डेस्टिनेशन चुन ली है, लेकिन नेविगेशन मोड ऑन नहीं किया है।

गुमराह हाेने से बचाएगा यह फीचर

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर यूजर ने जो रूट चुना है, अगर गाड़ी उससे 500 मीटर भटकती है तो यह अलर्ट यूजर को नोटिफाई करेगा। इस फीचर को यूजर्स की सेफ्टी के लिए भी डिजायन किया गया है। इसके इस्तेमाल से कैब ड्राइवर किसी पैसेंजर को गुमराह करके उन्हें गलत रास्ते पर नहीं ले जा सकेंगे। अगर कैब-ड्रावर किसी गलत रूट पर जाएगा तो यह फीचर यूजर के फोन पर अलर्ट भेजेगा।

लाइव ट्रैफिक अपडेट फीचर शुरू किया गूगल ने

गूगल मैप्स के यूजर्स अब से लाइव ट्रैफिक अपडेट के साथ बस ट्रैवल टाइम और लाइव ट्रेन स्टेटस देख पाएंगे। गूगल देश के दस शहरों में यह सेवा शुरू करने जा रही है। इतना ही नहीं गूगल एक अन्य सेवा लॉन्च करने जा रही है जिसमें यूजर्स को ऑटो-रिक्शा और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सुझाव दिया जाएगा। गूगल ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि, इन फीचर्स को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जा रहा है। ये फीचर्स यूजर्स की मदद करेंगे जिससे वे आसानी से पब्लिक ट्रांसपोर्ट ले सकेंगे। इस फीचर को गूगल ने Where is My Trainऐप के साथ मिलकर बनाया है। पिछले साल गूगल ने इस ऐप को खरीदा था।

ऑटो-रिक्शा का पता भी मिलेगा

इस फीचर के तहत यूजर्स को यह भी जानकारी दी जाएगी कि किस स्टेशन से उन्हें कहां के लिए ऑटो-रिक्शा मिलेगा। यूजर्स यह भी देख पाएंगे कि रिक्शा के मीटर के मुताबिक उनकी यात्रा का कितना किराया लगेगा। यह फीचर सबसे पहले दिल्ली और बेंगलुरु में शुरू होगा। बाद में अन्य शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा।

इन शहरों में हुई शुरुआत

गूगल ने यह सेवा देश के 10 शहरों में शुरू की है। यह हैं-दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, चेन्नई, मैसूर,कोयंबटूर और सूरत। इन शहरों के यूजर्स शुरुआती लोकेशन और अपना गंतव्य स्थान लिखकर उस रूट पर मौजूद ट्रेन की लिस्ट देगा। यहां पर लोग उस ट्रेन का रियल टाइम रनिंग स्टेटस देख सकेंगे और यह भी देख सकेंगे कि कोई ट्रेन लेट तो नहीं है।

Comment Here