• fulldetail

HDFC ने लॉन्च की 'मॉस्किटो डिजीज प्रोटेक्शरन पॉलिसी', जानिए इसके बारे मे:

18 June 2019 | 11.57 AM

मुंबई: निजी क्षेत्र में भारत की तीसरी सबसे बड़ी गैर-जीवन बीमा प्रदाता एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने आज 'मॉस्किटो डिजीज प्रोटेक्शन पॉलिसी' को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह नई पॉलिसी मच्छरों के काटने से होने वाले सामान्य रोगों जैसे कि डेंगू बुखार, मलेरिया, चिकनगुनिया, जैपनीज एन्से्फैलाइटिास, काला-अजार, लिम्फैरटिक फाइलेरियासिस और जिका वायरस के खिलाफ लोगों को कवर प्रदान करेगी।

यह नई पॉलिसी उपचार के दौरान होने वाले अस्पताल के खर्चे को कवर करेगी

नेशनल हेल्थ प्रोफाइल 2018 द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, भारत में डेंगू के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है और 2009 से 2017 के बीच इसमें 300 प्रतिशत का उछाल आया है। इन रोगों के कारण मरीज को अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है, जिससे लोगों पर बोझ बढ़ जाता है और किसी स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस का नो क्लेम बोनस भी प्रभावित होता है। इस बात को ध्यान में रखते हुये, एचडीएफसी एर्गो ने यह नई पॉलिसी लॉन्च की है, जो मच्छरों से होने वाले रोग के उपचार के दौरान होने वाले अस्पताल के खर्चे को कवर करेगी। वैकल्पिक रूप से, पॉलिसीधारक अस्पताल में भर्ती होने का सबूत उपलब्ध कराने पर एक पॉलिसी बेनिफिट के रूप में भुगतान पाने के लिये एकमुश्त राशि का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसके अतिरिक्त, पॉलिसी द्वारा इस रोग की वजह से पॉलिसीधारक की मौत हो जाने पर लाभार्थी को बीमित राशि का भुगतान भी किया जायेगा।

हमारा उद्देश्य लोगों को क्वालिटी हेल्थकेयर का लाभ उठाने में सपोर्ट करना है- अनुराग रस्तोगी

नये उत्पाद के लॉन्च पर प्रतिक्रिया व्य‍क्त करते हुये अनुराग रस्तोगी, एक्जीक्यू टिव मैनेजमेंट के सदस्यए एचडीएफसी एर्गो ने कहा, एचडीएफसी एर्गो में, ग्राहकों की जरूरत को पहचानना एवं समझना उत्पाद नवाचारों के लिये महत्वपूर्ण है। भारत के महानगरों और ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों के काटने से होने वाले रोगों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुये, हमने मॉस्किटो डिजीज प्रोटेक्शन पॉलिसी को लॉन्च किया है, ताकि इस बढ़ती चिंता का समाधान किया जा सके। इस पॉलिसी के जरिये, हमारा उद्देश्य लोगों को क्वालिटी हेल्थलकेयर का लाभ उठाने में सपोर्ट करना और इस तरह किसी भी तरह के वित्तीय जोखिम को कम करना एवं मौजूदा हेल्थ इंश्योेरेंस पॉलिसी के नो क्लेम बोनस की रक्षा करना है यदि कोई हो।

91 दिन से लेकर 65 साल तक की उम्र के सभी लोगों के लिये उपलब्ध है

यह कवर 91 दिन से लेकर 65 साल तक की उम्र के सभी लोगों के लिये उपलब्ध है। यह पॉलिसी लोगों को इंटरनेशनल कवर भी उपलब्ध कराती है और मच्छरों से होने वाले सभी रोगों के लिये कवर देती है, जिसे पॉलिसी दस्तावेज में सूचीबद्ध किया गया है। इसके अतिरिक्त पॉलिसीधारकों को कई वेलनेस सर्विसेज जैसे कि डिस्काउंट्स एवं स्पेइशियलाइज्ड प्रोग्राम जैसे हेल्थ टिप्स, डाइट कंसल्टेएशन और कई अन्य तक पहुंच भी प्राप्त होगी, जिनकी पेशकश एचडीएफसी एर्गो के माई हेल्थ मोबाइल एप्लीकेशन पर की जाती है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि डिजीज मैनेजमेंट, ऐक्टिविटी और फिटनेस, न्यू‍ट्रीशन एवं वेट मैनेजमेंट में हेल्थ, कोचिंग सर्विसेज तक पहुंच भी शामिल हैं।

Comment Here