• fulldetail

Google के Speedometer फीचर से अब नहीं कटेगा ओवर स्पीड लिमिट का चालान:

19 June 2019 | 11.06 AM

नई दिल्ली: कई बार गाड़ी चलाते समय ओवर स्पीड के चक्कर में हमारा चालान कट जाता है। हमें ये पता ही नहीं चल पाता है कि स्पीड लिमिट कब ज्यादा हो गई। इस परेशानी से निजात पाने के लिए Google ने अपने एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के Google Maps का नया वर्जन पेश कर दिया है। इसके तहत Maps आपको यह दिखाएगा कि आप किस स्पीड पर आपकी कार चला रहे हैं। ऐसे में अगर स्पीड लिमिट क्रॉस करेंगे तो यह आपको प्रॉमप्ट कर देगा और आपको ओवर स्पीड लिमिट के कारण लग सकने वाले चालान से मुक्त दिलाएगा। इस फीचर को Speedometer का नाम दिया गया है। यह फीचर यूजर को सेटिंग्स में लेगा जिसे मैनुअली ऑन किया जा सकता है। इस फीचर को स्पीड लिमिट फीचर के रोलआउट करने के बाद पेश किया गया है।

Speedometer कैसे करेगा मदद: यह फीचर आपको किसी भी रूट पर कितनी स्पीड लिमिट होनी चाहिए इसकी जानकारी देगा। यह ड्राइवर को अलर्ट देगा कि वो स्पीड लिमिट के अंदर गाड़ी चला रहे हैं या नहीं। जब यह फीचर ऑन होगा तो ड्राइविंग स्पीड Google Maps नीचे की तरफ बायीं ओर दिखाई देगी। स्पीड इंडीकेटर कलर बदलकर इस बात का संकेत देगा कि आप किस स्पीड में गाड़ी चला रहे हैं। अगर आप स्पीड लिमिट से ज्यादा गाड़ी चला रहे हैं तो यह इंडीकेटर लाल हो जाएगा। इससे ओवर स्पीड लिमिट से कटने वाले चालान की भी संभावना खत्म हो जाएगी।

इस तरह Google Maps में ऑन करें Speedometer फीचर:

 सबसे पहले अपने फोन में Google Maps को ओपन करें।
 इसके बाद Menu में जाकर Settings पर टैप करें और Navigation में जाएं।
 अब Driving options के अंदर Speedometer को ऑन कर दें।

Comment Here