• fulldetail

अब घरेलू सामान की तरह ले सकेंगे लोन, बैंक ऑफ बड़ौदा ला रहा नया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म:

15 July 2019 | 11.27 AM

नई दिल्ली: सरकारी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा अपना ई-कॉमर्स पोर्टल लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस पोर्टल पर ग्राहक बैंकिंग सेवाओं के अलावा कृषि संबंधी उत्पादों की खरीदारी कर सकेंगे।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी ये सेवाएं

बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाओं के साथ कृषि संबंधी उत्पादों की बिक्री की जाएगी। बैंक के अनुसार, उसके ग्राहक ई-कॉमर्स पोर्टल से कृषि फसल लोन, फार्म मशीनरी लोन, कृषि उपकरण, बीज और खाद के लिए लोन ले सकेंगे। इस पोर्टल पर लोन अगेंस्ट गोल्ड, सभी प्रकार के बीमा उत्पाद, निवेश संबंधी उत्पाद के साथ गोल्ड बॉन्ड समेत निवेश के सभी सरकारी उत्पाद मौजूद रहेंगे।

कंपनियों से मांगीं निविदाएं

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपना ई-कॉमर्स पोर्टल लॉन्च करने के लिए ऐसी सेवाएं देने वाली कंपनियों से निविदाएं मांगी हैं। बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है वह एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करना चाहता है जहां पर वह अपने ग्राहकों की रोजाना और लाइफ स्टाइल संबंधी जरूरतों को पूरा कर सके। इसके लिए बैंक को ऐसे पार्टनर्स की आवश्यकता है जो उसे डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म संबंधी सेवाएं उपलब्ध करा सके। निविदा जमा करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2019 है।

Comment Here