• fulldetail

पुराने वाहनों के लिए अब फास्ट टैग होगा अनिवार्य, जानिए इसको खरीदने की प्रक्रिया?

17 July 2019 | 11.13 AM

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए सभी वाहनों को चार माह के भीतर अनिवार्य रूप से फास्ट टैग से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने सभी वाहन मालिक से चार माह में अनिवार्य रूप से अपने वाहनों में फास्ट टैग लगवाने के लिए कहा है। करीब दो साल से नए वाहनों में फास्ट टैग अनिवार्य है और कंपनियां पहले से ही फास्ट टैग लगाकर दे रही हैं। यदि आपके पास दो साल से ज्यादा पुरानी गाड़ी है और आपने अभी तक फास्ट टैग नहीं लगवाया है तो यह आपके लिए अनिवार्य होने जा रहा है।

कहां से खरीद सकते हैं फास्ट टैग

- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से संचालित टोल प्लाजा।

- एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई समेत कई बैंक।

- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पेटीएम, अमेजन डॉट कॉम।

- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप।

- नेशनल हाईवे अथॉरिटी की माई फास्ट ऐप।

फास्ट टैग खरीदने के लिए यह कागजात चाहिए

- गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

- गाड़ी मालिक की पासपोर्ट साइज फोटो

- गाड़ी मालिक का केवाईसी डॉक्यूमेंट। जैसे- आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ।

- फास्ट टैग खरीदते समय इन सभी दस्तावेजों की ऑरिजनल कॉपी जरूर साथ रखें।

ऐसे करा सकते हैं रिचार्ज

आप अपने फास्ट टैग को चेक या क्रेडिट-डेबिट कार्ड, एनईएफटी, आरटीजीसी के जरिए ऑनलाइन रिचार्ज करा सकते हैं। एक बार में कम से कम 100 रुपए और अधिकतम 1 लाख रुपए की राशि से फास्ट टैग कार्ड रिचार्ज कराया जा सकता है। इसके अलावा आप अपने सेविंग बैंक अकाउंट से भी फास्ट टैग को जोड़ सकते हैं। टोल प्लाजा पर फास्ट टैग का इस्तेमाल होते ही आपके सेविंग बैंक अकाउंट से राशि कट जाएगी। टोल प्लाजा पर फास्ट टैग इस्तेमाल पर हर बार आपको एसएमएस के जरिए अलर्ट आएगा। आपके फास्ट टैग अकाउंट में कम राशि होने पर भी एसएमएस के जरिए अलर्ट भेजा जाएगा। इसके अलावा आप जिस बैंक या अन्य एजेंसी से फास्ट टैग खरीदते हैं उसके पोर्टल से भी ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है।

200 रुपए है ज्वाइनिंग फीस

बैंक और अन्य एजेंसियां 200 रुपए ज्वाइनिंग फीस के रूप में लेती हैं। इसके अलावा आपको सिक्योरिटी फीस भी देनी होती है। यह फीस वाहन के हिसाब से अलग-अलग होती है। यह सिक्योरिटी फीस रिफंडेबल होती है और जब आप अपना फास्ट टैग अकाउंट बंद करते हैं तब यह आपको वापस मिल जाती है। फास्ट टैग खरीदते समय आपको कम से कम 100 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।

क्या होता है फास्ट1 टैग

फास्टे टैग, रेडियो फ्रीक्वें सी आईडीफिकेशन टैक्नो।लॉजी पर आधारित एक टैग है, जिसे यदि आप अपनी गाड़ी पर लगा लेते हैं तो टोल प्लाटजा पर लगे डिवाइस टैग को रीड कर लेता है और टोल गेट खुल जाता है। टोल प्लागजा पर लगने वाले जाम को खत्मग करने के लिए सरकार इसे बेहद तेजी से प्रमोट कर रही है। यही वजह है कि नेशनल हाईवे के हर टोल प्लामजा पर एक लेन केवल फास्‍ट टैग लगी गाड़ी के लिए रखी गई है। जहां से आप बिना किसी रोक-टोक के गुजर सकते हैं।

Comment Here