• fulldetail

Detel ने भारत में लॉन्च किया 65 इंच का स्मार्ट 4Kएलईडी टीवी, जानिए इसके फीचर्स...

27 July 2019 | 12.55 PM

नई दिल्ली: किफायती फोन और टीवी बनाने वाली कंपनी Detel ने भारत में 65 इंच का 4K एलईडी टीवी लॉन्च किया है। नई रेंज का यह स्मार्ट टीवी पावर ऑडियो कंट्रोल, एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम और पिक्सल प्रेसाइज अल्ट्रा एचडी से लैस है। इसकी कीमत 57,999 रुपए है। यह टीवी फिलहाल Detel.com, अमेजन और पेटीएम जैसे ऑनलाइन चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। साथ ही अगले माह से इसे ऑफलाइन चैनलों से खरीद सकेंगे।

मिलेगी बेहतर साउंड क्वॉलिटी

टीवी में 65 इंच का डिस्पले मिलेगा। इसमें 3840 X 2160 रेजॉल्यूशन के साथ बेहतर साउंड क्वॉलिटी मिलेगी। साथ ही इसमें वाइड एंगल और वाइड कलर एनहैंसर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसके पीसी कनेक्शन पोर्ट, 2 यूएसबी पोट और 2xHDMI दिया गया है। यह 1 जीबी रैम और 8जीबी रोम स्टोरेज तक की क्षमता रखता है।

यह टीवी कई सारे ऐप और सर्विसेज को सपोर्ट करता है

एंड्रायड टीवी एक लोकप्रिय स्मार्ट टीवी इंटरफेस है, इसकी खास वजह यह है कि यह कई सारे ऐप और सर्विसेज को सपोर्ट करता है। टीवी के साथ कई तरह के लोकप्रिय ऐप पहले से लोड हैं, जिनमें यू ट्यूब, अमेजन प्राइम, हॉट स्टार और नेटफ्लिक्स आदि शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि टीवी के साथ दिए जाने वाले रिमोर्ट में नेटफ्लिक्स का बटन भी दिया गया है।

Comment Here