• fulldetail

सैमसंग गैलेक्सी नोट10 और नोट10+ की भारत में प्री बुकिंग शुरू, जानिए इसकी कीमत

9 August 2019 | 11.28 AM

नई दिल्ली: सैमसंग (Samsung) के गैलेक्सी नोट10 (Galaxy Note10) और गैलेक्सी नोट10+ (Galaxy Note10+) स्मार्टफोन की भारत में प्री बुकिंग शुरू हो गई है। गैलेक्सी नोट10प्लस की कीमत 79,999 रुपए है, जबकि गैलेक्सी नोट की कीमत 69,999 रुपए है। ग्राहक इन दोनों स्मार्टफोन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम से प्री बुक कर सकेंगे। भारतीय ग्राहकों को गैलेक्सी Note स्मार्टफोन 23 अगस्त को मिलेगा। इसके लिए फोन को 8 से 22 अगस्त के बीच बुक कराना होगा।

फीचर्स

कंपनी ने ऐलान किया कि पहली बार गैलेक्सी नोट दो स्क्रीन साइज में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। गैलेक्सी नोट10+ में 6.8 इंच स्क्रीन के साथ सिनेमैटिक O डिस्पले दिया गया है, जो कि स्लिम डिजाइन में आएगा। गैलेक्सी नोट10 में 6.3 इंच की सिनेमैटिक इनफिनिटी O डिस्पले दी गई है। गैलेक्सी नोट 10 औ नोट 10प्लस में पावरफुल S पेन दिया गया है। साथ ही 4300mAh की बैटरी मिलेगी।

फोन वेरिएंट

गैलेक्सी नोट10 प्लस दो वेरिएंट 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेक के साथ 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज में उपलब्ध रहेगा। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। वहीं गैलेक्सी नोट10 केवल 8जीबी रैम और 356 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट नहीं होगा। यह फोन Aura Glow, Aura red और Aura Black कलर में उपलब्ध रहेगा।

ऑफर

गैलेक्सी नोट10 और गैलेक्सी नोट10 प्लस को प्री बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 19,990 कीमत वाली गैलेक्सी एक्टिव वॉच 9999 रुपए में मिल सकेगी। वहीं एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से रिटेल आउटलेट और सैमसंग स्टोर से फोन की बुकिंग करने पर 6000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

Comment Here