• fulldetail

सुविधा: हैंडबैग के साथ यात्रा करने पर मिलेगी चेक-इन से मुक्ति

17 August 2019 | 2.48 PM

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 ने ऐसे यात्रियों के लिए एक्सप्रेस सिक्यूरिटी इन की सुविधा शुरू की है जिनके पास केवल हैंडबैग हों। ये यात्री नियमित चेक इन एरिया के बजाय एक्सप्रेस लेन से सीधे बोर्डिंग एरिया में जा सकेंगे। इससे पहले इन्हें सेल्फ सर्विस कियोस्क से बोर्डिंग पास का प्रिंट लेना होगा। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास टर्मिनल II में पहली ऐसी सुविधा दी गर्द है, जहां से गोएयर और इंडिगो और स्पाइसजेट की कुछ घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं। इसके बाद, टर्मिनल I और III भी जल्द ही यह सुविधा शुरू करेंगे।

चेक- इन काउंटरों पर भीड़ को कम करने के लिए लिया गया फैसला

1. आपको बता दें कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर संसाधनों की कमी के चलते चेक- इन काउंटरों पर भारी भीड़ जमा हो जाती है जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। ताकि चेक- इन काउंटर पर ज्यादा भीड़ जमा ना हो सके।

दिल्ली में 1.4 लाख घरेलू यात्री हैं और उनमें से 40 प्रतिशत अपने चेक-इन बैग के साथ यात्रा नहीं करते हैं। गौरतलब है कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2017 में ही इस सुविधा को शुरू कर दिया गया था।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के अधिकारी ने TOI रिपोर्ट में कहा, हमने डिपार्चर लेवल के टर्मिनल एंट्री प्वाइंट पर एक जगह बनाई है।

यह सुविधा घरेलू यात्रियों को चेक-इन क्षेत्र में प्रवेश किए बिना सीधे बोर्डिंग क्षेत्र में जाने के लिए मदद करेगी। इस सुविधा से यात्रियों को केवल चेक-इन में मदद मिलेगी इसके बावजूद यात्रियों को पहले की ही तरह सिक्योरिटी चैकिंग करवानी पड़ेगी।

Comment Here