• fulldetail

IT विभाग ने दी चेतावनी, सोशल मीडिया पर शेयर ना करें पैन नंबर

18 September 2019 | 11.46 AM

भले ही आप किसी सरकारी विभाग से कुछ जानकारी लेना चाहते हों या अपनी किसी समस्या का समाधान करना चाहते हों, सोशल मीडिया पर पैन नंबर का जिक्र करना खतरनाक हो सकता है. आयकर विभाग ने लोगों से ऐसा करने के लिए मना किया है. आयकर विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर आप सोशल मीडिया पर अपने पैन नंबर का जिक्र करते हैं तो इसका दुरूपयोग किया जा सकता है. आयकर विभाग ने सभी परमानेंट अकाउंट नंबर धारकों को चेताया है कि वे अपने 10 अंकों वाले पैन को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक नहीं करें.


आयकर विभाग ने कहा है कि इस तरह से निजी जानकारी शेयर होने से इसका दुरुपयोग हो सकता है. गौरतलब है कि बहुत से करदाता ऐसे हैं, जो ट्विटर पर आईटीआर रिफंड्स और इनकम टैक्स रिटर्न जैसे विषय पर बात कर रहे हैं, इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो अपने ट्वीट्स में PAN डाल रहे हैं. इन सभी करदाताओं को आयकर विभाग की सोशल मीडिया टीम ने ऐसा नहीं करने के लिए चेताया है.

क्या हैं खतरे?

पैन जैसी अपनी निजी और महत्वपूर्ण जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करने से धोखाधड़ी करने वाले लोग आपकी पहचान चुरा सकते हैं. इसके बाद आपकी जानकारी के बिना आपके नाम से ट्रांजेक्शन किया जा सकता है.

आधार जारी करने वाली संस्था यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने भी आधार कार्ड धारकों को आधार कार्ड का 12 अकों का नंबर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने के लिए चेताया है. आधार नंबर ना सिर्फ आपके PAN कार्ड बल्कि बैंक अकाउंट और पासपोर्ट से भी लिंक होता है.

आयकर से जुड़े सवाल ऐसे पूछें?

अगर आप भी आयकर से संबंधित सवाल पूछना चाहते हैं तो उसके लिए आप एक ऑनलाइन फॉर्म के साथ आयकर अधिकारियों से सवाल पूछ सकते हैं. यहां कर अधिकारी सीधे आपके सवालों का जवाब देंगे.

इस फॉर्म में आपको अपना नाम, PAN, एसेसमेंट ईयर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आपकी पूरी समस्या और सोशल मीडिया की यूजर आईडी देनी होगी.

 

Comment Here