• fulldetail

12 रेलवे स्टेशनों पर शुरू हुई क्यूआर कोड प्रक्रिया की सुविधा, मिलेगा पेपरलेस अनारक्षित टिकट

28 September 2019 | 12.54 PM

नई दिल्ली: सरकार जल्द ही रेलवे यात्रियों को तोहफा देने जा रही है। अब लोग सिर्फ अपने फोन के जरिए टिकट खरीद सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने स्टेशनों पर नई प्रक्रिया शुरू की है, जहां पर आप क्यूआर कोड स्कैन करके पेपरलेस अनारक्षित टिकट खरीद सकते हैं। फिलहाल यह सेवा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जोन के 12 स्टेशनों पर शुरू की गई है, जिसे बाद में अन्य स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा।

इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

1. अबू रोड 2. अजमेर 3. उदयपुर सिटी 4. जयपुर 5. दुर्गापुर (जयपुर) 6. गांधीनगर (जयपुर) 7. अल्वर 8. रेवाड़ी 9. संगनेर 10. बीकानेर 11. लालगढ़ 12. जोधपुर

फोन पर आ जाएगा टिकट

अनारक्षित टिकट सिस्टम (unreserved ticket system, UTS) के जरिए कोई भी व्यक्ति, जिसके पास कैश नहीं है, या लाइन में खड़े होकर टिकट लेने का समय नहीं है, वह आसानी से टिकट खरीद सकता है। इसके लिए लोगों को अपने फोन में UTS ऐप डाउनलोड करना होगा। इन 12 स्टेशनों में से किसी में अनारक्षित टिकट लेने के लिए आपको अपने फोन से क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद उनके फोन पर ही टिकट आ जाएगा।

Comment Here