• fulldetail

नवरात्रि में IRCTC ने दी खास सुविधा, अब मिलेगा रेलवे स्टेशनों पर 'व्रत का खाना'

2 October 2019 | 2.29 PM

नई दिल्ली : अगर आप भी इस नवरात्रि ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो खाने के लिए बिल्कुल भी चिंता (IRCTC Navratri Food) मत कीजिए. दरअसल आईआरसीटीसी ने देश के कुछ स्टेशनों के रेस्टोरेंट में 'व्रत का खाना' उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. यह सुविधा आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग (IRCTC Navratri Food) मेन्यू के तहत मुहैया करा रही है. रविवार से शुरू हुए नवरात्र को ध्यान में रखकर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने यह सुविधा शुरू की है. आईआरसीटीसी की तरफ से एक बयान में कहा गया कि नवरात्र में सात्विक भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी.

यह खाना मिलेगा

नवरात्र के खाने में आईआरसीटीसी की तरफ से साबुदाना, सेंधा नमक, कुट्टू का आटा और कुछ निश्चित सब्जियों से तैयार किया गया भोजन मिलेगा. खाने में आईआरसीटीसी की खिचड़ी, मखाने साबुदाना-मूंगफली नमकीन, आलू की टिक्की, नवरात्रि थाली, जीरा आलू, फ्रेंच फ्राइस, साबुदाना वडा, फलाहारी चूड़ा, फलाहारी थाली, मलाई बर्फी, रसमलाई, मिल्क केक, सादी बर्फी, लस्सी, प्लेन दही आदि.

ऐसे करें खाने की बुकिंग

यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग वेबसाइट और 'फूड ऑन ट्रैक' के जरिये कर सकते हैं. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री कम से कम दो घंटे पहले अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

इन स्टेशनों पर मिलेगा व्रत का खाना

कानपुर सेंट्रल, जबलपुर, रतलाम, जयपुर, बीना, पटना, राजेंद्र नगर, हजरत निजामुद्दीन, अंबाला कैंट, झांसी, औरंगाबाद, अकोला, इटारसी, वसई रोड, वापी, कल्याण, बोरीवली, दुर्ग, दौण्ड, ग्वालियर, मथुरा, नागपुर, भोपाल, उज्जैन और अहमदनगर.

Comment Here