• fulldetail

BSNL की खास सर्विस लॉन्च, पेटीएम ऐप से कनेक्ट होगा वाई-फाई

4 October 2019 | 5.26 PM

नई दिल्ली: BSNL ने PayTM के साथ मिलकर एक नई सर्विस को लॉन्च किया है। इस नई सर्विस को Smart WiFi Onboarding के नाम से लॉन्च किया गया है। इस सर्विस के आने के बाद अब बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स बीएसएनएल वाई-फाई हॉटस्पॉट्स को पेटीएम ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकेंगे। बीएसएनएल के पास इस वक्त सबसे बड़ा हॉटस्पॉट वाई-फाई नेटवर्क है। कंपनी की कोशिश है कि वह पेटीएम ऐप के बीएसएनएल सिम कार्ड होल्डर कर सकेंगे इस्तेमाल

बीएसएनएल ने गुरुवार को पेटीएम के साथ मिलकर वाई-फाई ऑनबोर्ड सर्विस की घोषणा की। इस सर्विस की मदद से बीएसएनएल सिम कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर पेटीएम ऐप के जरिए बीएसएनएल वाई-फाई को ऐक्सेस कर सकेंगे। सर्विस लॉन्च के मौके पर बीएसएनएल ने कहा कि पेटीएम ऐप यूजर्स को आसान इंटरफेस के साथ सेवा देता है और इसकी कस्टमर सर्विस टीम भी काफी डेडिकेटेड है। अब इस नई सर्विस कैटिगरी से पेटीएम ऐप यूजर्स को यूनीक और स्मूद एक्सपीरियंस देने के साथ ही पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट्स का ऐक्सेस देगा।

जरिए अपने 30 हजार वाई-फाई हॉटस्पॉट से सब्सक्राइबर को आसान इंटरनेट ऐक्सेस उपलब्ध कराए।

सिक्यॉरिटी का रखा गया है ध्यान

लॉन्च इवेंट में बीएसएनएल के सीएमडी पी.के पुरवार ने कहा, 'इंटरनेट यूजर्स पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट होने में हिचकिचाते हैं क्योंकि यह पारंपरिक तरीके से काम करता है और छोटे वाई-फाई ट्रांजैक्शन के लिए इस पर बैंक डीटेल शेयर करना सेफ नहीं माना जाता। इस समस्या को ठीक करने के बाद पेटीएम वाई-फाई कनेक्ट सर्विस को बीएसएनएल के साथ पार्टनरशिप में शुरू किया गया है जहां यूजर बीएसएनएल वाई-फाई नेटवर्क लोकेशन इनेबल कर कुछ क्लिक के जरिए ऐकसेस कर सकेंगे।'

वाई-फाई जोन में पहुंचते ही मिलेगा नोटिफिकेशन

रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए पॉप्युलर पेटीएम ऐप अब वाई-फाई हॉटस्पॉट या वाई-फाई पैक्स के लिए भी पेमेंट का सरल तरीका उपलब्ध कराएगा। इस सर्विस के शुरू होने के बाद अब जब भी पेटीएस यूजर किसी वाई-फाई जोन में पहुंचेंगे तो ऐप उनसे नोटिफिकेशन के जरिए पूछेगा कि क्या वे वाई-फाई से कनेक्ट होना चाहते हैं? SSID एंटर करने के बाद यूजर का ऑथेंटिकेशन पूरा होगा और वे अपनी जरूरत के हिसाब से वाई-फाई पैक को चुन पाएंगे। इसके लिए पेमेंट पेटीएम ऐप के जरिए ही की जाएगी। इतना ही नहीं, यह फीचर डैशबोर्ड में डेटा कंजंप्शन और वैलिडिटी की भी जानकारी देगा।

 

Comment Here