• fulldetail

अब व्हाट्सऐप के नोटिफ़िकेशन नहीं करेंगे परेशान, पेश हुआ नया फीचर

31 October 2019 | 2.25 PM

नई दिल्ली: व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने यूजर्स की चैटिंग के अनुभव को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। ऐसे में अब आपको व्हाट्सऐप के नोटिफिकेशन नहीं परेशान करेंगे। नए फीचर्स के बाद आपको म्यूटेड चैट्स के डिस्प्ले नोटिफिकेशन व्हाट्सऐप आइकॉन पर नहीं दिखेंगे। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये फीचर पहले से ही मौजूद है। इसके साथ ही आपको ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स में भी बदलाव देखने को मिलेंगे।

बिना मर्जी के कोई भी ग्रुप में नहीें कर सकेगा ऐड

व्हाट्सऐप की ओर से ग्रुप सेटिंग में दिए गए अपडेट के बाद आपको कोई भी आपकी मर्जी के बगैर ग्रुप में ऐड नहीं कर सकेगा। मतलब आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि कौन आपको ग्रुप में जोड़ सकता है। इसके लिए व्हाट्सऐप पर Who Can Add Me To Groups में अब My Contacts Except का भी ऑप्शन मिलेगा। ऐसे में आप कुछ लोगों को ब्लैकलिस्ट कर पाएंगे, जो आपके साथ ऐड रहेंगे। लेकिन वो आपको ग्रुप में नहीं जोड़ सकेंगे। इसके अलावा, WhatsApp ने यूजर्स के iCloud बैकअप इशू की मदद के लिए अपनी वेबसाइट पर एक नया सपोर्ट पेज भी पब्लिश किया है।

78MB को होगा नया अपेडट

WhatsApp का ये नया अपडेट 78MB का है और इसमें मीडिया एडिटिंग को भी पहले से आसान बनाया गया है।इन ऐप अलाइनिंग फीचर के तहत मीडिया एडिटिंग के दौरान स्टिकर्स और इमोजीज़ को सही तरीके प्लेस कर पाएंगे।

 

Comment Here