• fulldetail

WhatsApp पर आ रहा है खास फीचर, नहीं होगी फोन की बैटरी खत्म

5 November 2019 | 3.23 PM

वॉट्सऐप पर डार्क मोड का इंतज़ार काफी समय से हो रहा है .अब इसको लेकर एक और जानकारी सामने आई हैं. WABetaInfo ने इस फीचर से जुड़ी कुछ नई बातें बताई हैं और इसकी फोटो भी शेयर की है. WABetaInfo ने बताया कि वॉट्सऐप पर डार्क मोड के तीन कॉन्फिगरेशन को स्पॉट किया गया है. इनमें से दो को इंप्लीमेंट भी कर दिया गया है.

WABetaInfo की शेयर की गई फोटो में देखें तो इन दोनों शेड्स में ज़्यादा फर्क नहीं है. पहले डार्क मोड थीम में टेबल और सेल बैकग्राउंड में डार्क कलर का इस्तेमाल किया गया है.

वहीं, दूसरे में सॉफ्ट डार्क कलर (थोड़ा ग्रे की तरह) दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों थीम्स में डार्क बबल्स के लिए एक ही कॉन्फिगरेशन दिया जाएगा. डार्क मोड फीचर आने के बाद वॉट्सऐप पर दिखने वाला व्हाइट बैकग्राउंड ब्लैक या ग्रे हो जाएगा, जबकि ब्लैक नजर आने वाला वर्ड व्हाइट हो जाएगा. इस फीचर के आने के बाद आप लो लाइट में चैटिंग एक्सपीरियंस का मजा ले पाएंगे. इससे आपकी आंख पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.इसके अलावा इस फीचर की जो सबसे खास बात है वह ये कि इसकी मदद से स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ भी बढ़ेगी.

WABetaInfo ने बताया था कि डार्क मोड को Dark theme के रूप में पेश किया जाएगा, जिसकी टेस्टिंग बीटा वर्जन पर शुरू हो गई है.

जानकारी के मुताबिक डार्क थीम फीचर ब्लू नाइट कलर्स के साथ आएगा. Dark theme फीचर को नए सेक्शन में दिया जाएगा, जो कि WhatsApp की सेटिंग में जाकर 'theme setting' के नाम से मिलेगा. इसमें यूज़र को तीन ऑप्शन, लाइट थीम (Light theme), डार्क थीम (Dark theme) और सिस्टम डिफॉल्ट (System default) मिलेगा.

Comment Here