• fulldetail

बीएसएनएल अपने इस प्रीपैड प्लान में दे रहा है एक्सट्रा वैलिडिटी, जानिए इसके बारे में

11 November 2019 | 4.01 PM

नई दिल्ली: यूजर्स के लिए हाल ही में कुछ नए प्लान्स लाने वाले टेलिकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए एक और कदम उठाया है। बीएसएनएल यूजर्स को अब लंबे रीचार्ज प्लान पर दो महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। यूजर्स को 1,699 रुपये के अनुअल प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करने पर दो महीने की एक्सट्रा वैलिडिटी मिलेगी।

बीएसएनएल के 1,699 रुपये के प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करवाने पर यूजर्स को अब तक 365 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। नए ऑफर के बाद इस प्लान की वैलिडिटी यूजर्स के लिए बढ़कर 425 दिन हो गई है। TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, सब्सक्राइबर्स 30 नवंबर से पहले इस प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करवाते हैं तो उन्हें दो महीने की एक्सट्रा वैलिडिटी मिलेगी।

प्लान में मिलेंगे ये बेनिफिट्स

प्लान में मिलने वाले बाकी बेनिफिट्स की बात करें तो 1,699 रुपये के प्लान में यूजर्स को रोजाना 250 वॉइस कॉलिंग मिनट मिलते हैं, जिनसे वे फ्री लोकल और नैशनल कॉल्स कर सकते हैं। इसके अलावा रोज 100 फ्री एसएमएस और 2 जीबी डेली डेटा यूजर्स को मिलता है। अभी मिल रहे अडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर यूजर्स को नवंबर और दिसंबर महीने में 1 जीबी डेटा एक्सट्रा मिलेगा।

मैराथन प्लान की वैलिडिटी बढ़ी

बीएसएनएल ने अपने मैराथन प्लान की वैलिडिटी भी बढ़ा दी है और इस प्लान की कीमत 1,188 रुपये हो सकती है। यह प्लान फिलहाल 23 अक्टूबर तक ही यूजर्स को मिल रहा था और अब इसे 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में यूजर्स अब 21 जनवरी, 2020 तक इस मैराथन प्लान से रीचार्ज कर सकेंगे, जिसकी वैलिडिटी 345 दिन है और इसमें 5 जीबी डेटा यूजर्स को मिलता है।

 

 

 

Comment Here