• fulldetail

वाट्सएप मैसेज खुद हो सकेंगे डिलीट, आप तय कर सकते हैं उसकी अवधि

2 December 2019 | 1.27 PM

नई दिल्ली: अक्टूबर के शुरू में वाट्सएप ने बताया था कि वह डिसएपियरिंग मैसेज की सुविधा पर काम कर रही है। इसका मतलब यह है कि वाट्सएप के उपयोगकर्ता जो अवधि तय करेंगे, उसके बाद उसके मैसेज खुद डिलीट हो जाएंगे। वाट्सएप के नए अपडेट के मुताबिक कंपनी ने डिसएपियरिंग मैसेजेज और डार्क मोड पर काम को और आगे बढ़ाया है। इसके तहत डिसएपियरिंग मैसेज को डिलीट मैसेज का नया नाम दिया गया है और एप के उपयोगकर्ता अपने मैसेज के खुद-ब-खुद डिलीट हो जाने के लिए एक घंटे से लेकर एक साल तक की अवधि के विकल्पों में से चुनाव कर सकते हैं। यह सुविधा डार्क मोड पर भी उपलब्ध होगी। डार्क मोड पर काम लगभग पूरा हो चुका है और यह जल्द ही लांच हो सकता है।

डिलीट मैसेजेज का फीचर वन-टू-वन और ग्रुप चैट दोनों के लिए उपलब्ध होगा

डब्ल्यूएबीटाइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड के लिए वाट्सएप बीटा वर्जन 2.19.348 में डिसएपियरिंग फीचर दिखाई पड़ता है, जिसे डिलीट मैसेजेज का नया नाम दिया गया है। अभी इस फीचर पर काम जारी है और यह अभी पब्लिक बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। डिलीट मैसेजेज का फीचर वन-टू-वन और ग्रुप चैट दोनों के लिए उपलब्ध होगा।

मैसेज डिलीट होने के लिए एक घंटा, एक दिन, एक सप्ताह, एक महीना और एक साल का होगा विकल्प

नए फीचर के तहत वाट्सएप चैट के कांटैक्ट इन्फो में ऑन-ऑफ का बटन होगा। ग्रुप चैट में सिर्फ एडमिन ऑन-ऑफ फीचर का उपयोग कर पाएगा। मैसेज डिलीट होने की समय अवधि के लिए उपयोगकर्ता पांच विकल्पों में से चुनाव कर पाएगा। ये विकल्प हैं- एक घंटा, एक दिन, एक सप्ताह, एक महीना और एक साल। उपयोगकर्ता जिस भी विकल्प का चुनाव करेगा, उतने समय के बाद उसके द्वारा भेजा गया मैसेज नहीं दिखेगा।

डिलीट होने के बाद ऐसा लगेगा जैसे कि मैसेज भेजा ही नहीं गया था

गौरतलब है कि अभी वाट्सएप पर डिलीट फॉर एवरीवन का फीचर उपलब्ध है। इसमें मैसेज तो डिलीट हो जाता है, लेकिन उसकी जगह एक संदेश लिखा आता है कि इस मैसेज को डिलीट कर दिया गया है। लेकिन डिलीट मैसेजेज फीचर में मैसेज जब डिलीट होगा तब लगेगा कि मैसेज भेजा ही नहीं गया था। यानी उसके डिलीट होने का कोई संकेत भी नहीं होगा। यह कोई नई सुविधा नहीं है। टेलीग्राम और सिग्नल जैसे मैसेजिंग एप पर यह पहले से उपलब्ध है। वाट्सएप पर यह सुविधा देर से आ रही है।

Comment Here