• fulldetail

नोकिया ने स्मार्ट टीवी की दुनिया में रखा कदम, लॉन्च किया 55 इंच का डिस्पले

6 December 2019 | 1.21 PM

नई दिल्ली: स्मार्टफोन के बाद नोकिया अब समार्ट टीवी सेगमेंट में प्रवेश कर चुकी है। गुरुवार को भारत में नोकिया ने स्मार्ट टीवी की लाॅन्चिंग कर दी है। नोकिया ने इस स्मार्ट टीवी 55 इंच 4K यूएचडी स्क्रीन के साथ लॉन्चिंग की है। इसकी शुरुआती कीमत 41,999 रुपए है।

यह टीवी फ्लिपकार्ट पर मिलेगी

नोकिया कंपनी ने ई-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ हाथ मिलाया। यह स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 10 दिसंबर 2019 से शुरू होगी। Nokia Smart TV के साथ मिलने वाले सेल ऑफर्स की बात करें तो प्रीपेड ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। 999 रुपये में कंप्लीट टीवी प्रोटेक्शन प्लान भी है जिसमें मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट और एक्सीडेंटल डैमेज शामिल है।

स्पेसिफिकेशन

नोकिया स्मार्ट टीवी में 55 इंच 4K यूएचडी स्क्रीन है जो 400 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। डॉल्बी विज़न सपोर्ट, MEMC और बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए इंटेलिजेंट डिमिंग फीचर के साथ आता है। Nokia TV एंड्रॉयड 9 प्लेटफॉर्म पर चलता है और इसमें गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा, नोकिया 55 इंच 4के स्मार्ट टीवी में 2.25 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी (2.0 और 3.0) पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 शामिल है।

Comment Here