• fulldetail

जियो: रीचार्ज कराने से पहले जान ले नई दरों के बारे में, आज से हुआ यह बदलाव

6 December 2019 | 2.18 PM

रिलायंस जियो ने आज यानी 6 दिसंबर से मोबाइल कॉल और डेटा के शुल्क में 39 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. टेलीकॉम कंपनी जियो ने बुधवार को अपने नए 'ऑल इन वन प्लान ' की घोषणा की थी.

रिलायंस जियो के नए टैरिफ प्लान के मुताबिक, जियो के ग्राहकों को 84 दिन वैधता और 1.5GB डेटा प्रति दिन वाले प्लान के लिए अब 555 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. फिलहाल, ये लाभ रिलायंस जियो के 399 रुपये के प्लान में मिल रहे हैं.

इस लिहाज से जियो का नया प्लान 39 फीसदी महंगा है. इस पैक में जियो से जियो नंबर पर असीमित कॉलिंग मिल रही है. जियो की "न्यायोचित उपयोग की नीति (एफयूपी)" के तहत जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 3,000 मुफ्त मिनट मिलेंगे.रिलायंस जियो ने 153 रुपये के प्लान के दाम को बढ़ाकर 199 रुपये; 198 रुपये वाले प्लान को 249 रुपये; 299 रुपये के प्लान को 349 रुपये; 349 रुपये के पैक को 399 रुपये ; 448 रुपये वाले पैक को 599 रुपये और 1,699 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 2199 रुपये कर दिया है.

इसी तरह जियो के 98 रुपये के किफायती प्लान को बढ़ाकर 129 रुपये कर दिया गया है.

जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैधता के साथ 2GB डेटा और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 1000 मिनट मिल रहे हैं. जियो 28 दिन की वैधता वाले 199 रुपये के प्लान में 1.5GB डेटा प्रतिदिन दे रही है, जो कि प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के प्लान से करीब 25 फीसदी सस्ता है. दूसरी कंपनियां ये सुविधा 249 रुपये के प्लान में दे रही हैं.

जियो के ऑल इन वन प्लान अपने ग्राहकों को कन्फ्यूजन वाली स्थिति से बचाने के लिए रिलायंस जियो नए ऑल-इन-वन प्लान लाया है. सबसे सस्ता ऑल-इन-वन प्लान 149 रुपये का है, जिसमें 24 दिनों के लिए 1.5GB डेटा रोज और जियो कॉलिंग बेनिफिट के साथ 300 आईयूसी मिनट भी मिलते हैं. ऐसे ऑल-इन-वन प्लान 222, 333 और 444 रुपये की कीमत के साथ 28, 56 और 84 दिन की वैधता के साथ आते हैं.

इन प्लान में 2GB डेटा रोज और 1000 आईयूसी मिनट दिए जा रहे हैं.

बाजार के जानकारों का कहना है कि दरें बढ़ाने के बाद भी रिलायंस जियो के डेटा और कॉलिंग प्लान 15-25 फीसदी तक सस्ते होंगे. बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने कहा है कि इस बढ़ोतरी के बावजूद जियो के प्लान अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में 15-20 फीसदी सस्ते हैं. जियो ने बयान में कहा, "एक दिसंबर 2019 की अपनी घोषणा के बाद कंपनी नए ऑल इन वन प्लान की घोषणा की है. ये प्लान ग्राहकों को 300 फीसदी तक अधिक लाभ दे सकते हैं."

 

Comment Here