• fulldetail

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा! अब इतनी कमी होगी आपके होम, ऑटो लोन की EMI

9 December 2019 | 2.35 PM

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. SBI ने चालू वित्त वर्ष में लगातार आठवीं बार मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती की घोषणा की है. बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की कटौती की गई है. नई दरें 10 दिसंबर 2019 से लागू होगी.
कितनी कम होगी आपकी EMI- SBI ने MCLR पर आधारित लोन की दरें घटा दी है. अब हर महीने EMI पर 0.10% तक सस्ती हो गई है. यह दर 8 फीसदी से कम होकर 7.90 फीसदी हो गई है. सबसे बड़े बैंक ने बयान जारी कर कहा है कि ब्याज दर में कटौती के साथ वह देश में सबसे सस्ती दर पर लोन उपलब्ध कराने वाला बैंक बन गया है.

इससे पहले नवंबर महीने में भी SBI ने एमसीएलआर में बदलाव किया था. तब एसबीआई ने एक साल के एमसीएलआर में 0.05 फीसदी की कटौती की थी. जिसके बाद यह दर 8.05 फीसदी से कम होकर 8 फीसदी हो गई थी. बता दें कि रिजर्व बैंक ने इस साल रेपो रेट में अब तक 1.35 फीसदी की कटौती की है. SBI ने इसका फायदा ग्राहकों को देने के लिए ब्याज दर में कमी की है.

MCLR के कम होने से आपको मिलेगा सीधा फायदा- आपको बता दें कि बैंकों द्वारा MCLR बढ़ाए या घटाए जाने का असर नए लोन लेने वालों के अलावा उन ग्राहकों पर पड़ता है, जिन्होंने अप्रैल 2016 के बाद लोन लिया हो. दरअसल अप्रैल 2016 से पहले रिजर्व बैंक द्वारा लोन देने के लिए तय मिनिमम रेट बेस रेट कहलाती थी. यानी बैंक इससे कम दर पर कस्टमर्स को लोन नहीं दे सकते थे. 1 अप्रैल 2016 से बैंकिंग सिस्टम में MCLR लागू हो गई और यह लोन के लिए मिनिमम दर बन गई. यानी उसके बाद MCLR के आधार पर ही लोन दिया जाने लगा. वित्त वर्ष 2019-20 में यह आठवीं बार है जब एसबीआई ने अपनी MCLR की दरों में कटौती की है.

Comment Here