• fulldetail

अब SBI Yono app से मिल रहा है 35 लाख का लोन, ब्रांच जाने कि नहीं होगी जरूरत

16 June 2022 | 04:32

नई दिल्ली: ग्राहकों को पर्सनल लोन लेने के लिए अब आरटीएक्ससी (RTXC) के द्वारा उनके दस्तावेजों कि और अन्य प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी। ऐप के माध्यम से लोन देने कि यह सुविधा ख़ासतौर से सैलरीड क्लास लोगों को ध्यान में रख कर शुरू कि गई है।

डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए देशभर के सभी बैंक नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहे है। इससे ग्राहकों कि सुविधा के साथ-साथ ब्रांच जाने कि भी झंझट से छुटकारा मिल रहा है। हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने योनो ऐप पर रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट (RTXC) नाम से लोन लॉन्च किया था। इसके तहत कस्टमर एसबीआई योनो ऐप के जरिये 35 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सारा काम घर बैठे डिजिटल माध्यम से ही होगा।

लोन कि पूरी प्रक्रिया डिजिटली होगी

एसबीआई कि और से बताया गया है कि RTXC के तहत पर्सनल लोन लेने वालो ग्राहकों की योग्यता की जाँच सहित उनके सभी दस्तावेजों की जाँच और अन्य सभी प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल ही होंगी। इसका फायदा उन ग्राहकों को ज्यादा होगा जिनका सैलरी अकाउंट एसबीआई में है।

ये हैं जरूरी शर्तें:
-जिनका सैलरी अकाउंट एसबीआई में है।
-न्यूनतम मासिक आय 15, 000 रुपये हो
-वह कर्मचारी जो केंद्र / राज्य / अर्ध सरकार, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम और राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम आदि में कार्यरत हैं।

 

Comment Here