• fulldetail

आईटीआर फाइल करने की प्रक्रिया अब ओर भी आसान, सबको मिलेगी यह खास सुविधा...

20 July 2019 | 12.10 PM

इनकम टैक्स विभाग ने आईटीआर-1 फाइल करने की प्रक्रिया काफी आसान बना दी है. अब विभाग दूसरे करदाताओं के लिए भी ऐसा करना चाहता है. विभाग ने बताया है कि अभी ITR 1, 2, 3 और 4 के लिए प्री-फिल्ड यानी भरा-भराया XML उपलब्ध है. अन्य आईटीआर के लिए भी जल्द इस सुविधा को मुहैया कराया जाएगा. 11 जुलाई, 2019 को अपनी ई-फाइलिंग वेबसाइट पर विभाग ने यह जानकारी अपडेट की है. इस कदम से उन सभी लोगों को सुविधा होगी, जिन्हें 2018-19 के लिए आईटीआर फाइल करने की जरूरत है.

रिपोर्ट के अनुसार, विभाग ने प्री-फिल्ड एक्सएमएल फाइल मुहैया कराना शुरू कर दिया है. इसमें कंपनी का ब्योरा, अलाउंस, डिडक्शन, डिविडेंड और ब्याज आय जैसी जानकारियां हैं. ई-फाइलिंग वेबसाइट से आप एक्सएमएल फाइल डाउनलोड कर सकते हैं. आईटीआर फाइल करने वालों के लिए एक्सएमएल फाइल में सैलरी डिटेल के अलावा अलाउंस, डिडक्शन इत्यादि जैसे अन्य ब्योरे भी शामिल हैं.

लोगों के पास अपने टैक्स रिटर्न फाइल करने के दो तरीके हैं. वे चाहें तो ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in का इस्तेमाल कर ऑनलाइन ऐसा कर सकते हैं. दूसरा विकल्प ई-फाइलिंग वेबसाइट से एक्सेल यूटिलिटी को डाउनलोड कर ब्योरा भरने का है. इसे फिर दोबारा ई-फाइलिंग वेबसाइट पर अपलोड करना पड़ता है.

हाल में टैक्स विभाग ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर आईटीआर-1 फाइल करने वालों को प्री-फिल्ड डिटेल उपलब्ध कराना शुरू किया है. इनमें सैलरी इनकम, ब्याज आय और टैक्स का ब्योरा शामिल है.

हालांकि, जिन लोगों को एक्सेल यूटिलिटी का इस्तेमाल कर टैक्स भरने की जरूरत होती थी, उन्हें नाम, पैन इत्यादि जैसे ब्योरे खुद भरने पड़ते थे. इनमें आईटीआर-2 भरने वाले करदाता शामिल हैं. एचएंडआर ब्लॉक इंडिया के एमडी वैभव संकला कहते हैं, "प्री-फिल्ड आईटीआर 2 फॉर्म से निश्चित ही टैक्स फाइलिंग की प्रक्रिया आसान होगी. इसमें करदाता के निजी विवरण अपने आप भरकर आ जाते हैं."

ई-फाइलिंग वेबसाइट से एक्सएमएल फाइल कैसे डाउनलोड करें?

ई-फाइलिंग वेबसाइट से प्री-फिल्ड एक्सएमएल फाइल डाउनलोड करने के लिए इन कदमों को अपनाएं:

Step 1: सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in पर अपने अकाउंट में लॉग-इन करें.

Step 2: 'माई अकाउंट' टैब पर क्लिक करें. फिर 'डाउनलोड प्री-फिल्ड एक्सएमएल' विकल्प को चुनें.

Step 3: असेसमेंट ईयर 2019-20 को सेलेक्ट करें. उस आईटीआर फॉर्म को चुनें जिसके लिए आपको प्री-फिल्ड एक्सएमएल डाउनलोड करना है. उदाहरण के लिए यहां हमने आईटीआर-2 को लिया है. 'कंटीन्यू' पर क्लिक करें.

Step 4: उस बैंक अकाउंट को चुनें जो आप आईटीआर फॉर्म में प्री-फिल करना चाहते हैं. साथ ही प्री-वेलिडेटेड बैंक अकाउंट को भी सेलेक्ट करें जिसमें आप टैक्स रिफंड चाहते हैं. याद रखें कि इस साल से टैक्स विभाग उन बैंक अकाउंट में ई-रिफंड जारी करेगा जो पैन से लिंक होंगे. इन खातों को ई-फाइलिंग वेबसाइट पर प्री-वेलिडेट करना होगा.

Step 5: 'डाउनलोड एक्सएमएल' पर क्लिक करें. जिप फाइल डाउनलोड हो जाएगी. इसे आपको RAR सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर एक्सट्रैक्ट करना होगा.

एक्सेल यूटिलिटी में एक्सएमएल फाइल कैसे इंपोर्ट करें?

Step 1: उस फॉर्म का एक्सेल यूटिलिटी डाउनलोड करें जिसमें रिटर्न दाखिल करना है. याद रखें कि प्री-फिल्ड एक्सएमएल और आईटीआर फॉर्म को एक जैसा होना चाहिए.

Step 2: जिप फाइल से एक्सेल यूटिलिटी को एक्ट्रैक्ट करें और उसे खोलें.

Step 3: 'इंपोर्ट पर्सनल एंड टैक्स डिटेल्स फ्रॉम प्री-फिल्ड एक्सएमएल' पर क्लिक करें. एक्सएमएल फाइल की डिटेल आपके आईटीआर फॉर्म में इंपोर्ट हो जाएंगी.

आईटीआर फॉर्म में इन ब्योरों के आ जाने के बाद इन्हें चेक करना नहीं भूलें.

Comment Here