• fulldetail

आज से महंगे हुए Airtel-Vodafone के प्लान्स, जानें बढ़े रेट्स पर ग्राहकों को मिलेंगे कौनसे फायदे

4 December 2019 | 2.32 PM

आज से एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लान्स महंगे हो जाएंगे। वित्तीय संकट से उबरने के लिए दूरसंचार कंपनियों ने मोबाइल कॉल और डेटा की दरें बढ़ाने की घोषणा की। वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल की दरें पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए आज तीन दिसंबर से महंगे हो गए। वहीं, रिलायंस जियो छह दिसंबर को नई दरें की घोषणा करेगी।

ये होंगे एयरटेल के प्लान्,

Bharti Airtel ने भी अपने प्रीपैड प्लान्स में 47 फीसदी की बढ़ोतरी कर रहा है। इसके प्रीपैड पैक्स में से सिर्फ 19 रुपए वाला प्लान नहीं बदला है। इसके अलावा एयरटेल ने सभी रिचार्ज प्लान में बढ़ोत्तरी की है।

1 Airtel 148 plan: इस प्लान की 28 दिन का वैलिडिटी होती है। पहले ये 129 रुपये का था। अब बढ़कर 148 का हो गया है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस प्रतिदिन और 2 जीबी डेटा मिलता है। अब इस नए प्लान में 19 रुपए बढ़ाए गए हैं।
2 Airtel 248 plan: यह एक तरह से 169 रुपए और 199 रुपए के रिचार्ज प्लान का मर्जर है। कंपनी 248 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और 1.5 जीबी डाटा देगी। वहीं पैक की वैधता 28 दिनों की है। तीसरे प्लान की बात करें तो यूजर्स को 248 रुपये वाले पैक वाली सुविधाएं ही मिलेंगी। इसमें 49 रुपए की वृद्धि री गई है।
3 Airtel 298 plan: इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 2 जीबी डेटा रोज दे रही है। पहले यह प्लान 249 रुपए का था। पैक की वैधता 28 दिनों की है। यह महंगे प्लानों में से एक था।
4 Airtel 84 दिन का 4जी प्लान: इस पैक की वैलेडिटी 84 दिन की है। इसमें दो प्लान है 598 और 698 रुपए का। 598 रुपए के प्लान में 1.5 जीबी डेटा प्रति दिन और 698 वाले प्लान में 2 जीबी डेटा प्रति दिन मिलेगा। इन दोनों प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस प्रति दिन मिलेगा।

ये होंगे वोडफोन-आइडिया के नए प्लान्स

वोडाफोन आइडिया ने कहा कि वह सिर्फ अनलिमिटेड डेटा एवं कॉलिंग की सुविधा वाले प्रीपेड प्लान की दरें बढ़ाई है। वोडा-आइडिया की नई दरें तीन दिसंबर से लागू होंगी। वोडा-आइडिया अपने प्लान्स 42 प्रतिशत तक महंगे करेगा। वोडा-आइडिया के करीब 37.5 करोड़ ग्राहक है।

ये होंगे नए प्लान्स

अनलिमिटेड पैकेज प्लान 3 वैलिडिटी स्कीम के साथ आते हैं। ये 24 दिन, 84 दिन और 365 दिन के हैं।

1 अब 365 दिन की वैलिडिटी वाला 999 रुपये का प्लान 1,499 रुपये का हो जाएगा। अब इसमें 24जीबी डेटा मिलेगा जो पहले 12 जीबी मिलता था।
2 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 299 रुपये में मिलेगा जो पहले 229 रुपये का था। इसमें 2जीबी डेटा मिलेगा।
3 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 599 रुपये में मिलेगा। इसमें 1.5 जीबी डेटा औस 100 एसएमएस (SMS) मिलेंगे। 4 399 रुपये के पैकेज में 3जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे और इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।
5 इनके अलावा 699 रुपये के रिचार्ज पर 84 दिन की वैलिडिटी, 100 एसएमएस और 2 जीबीडेटा मिलेगा।
6 569 के प्लान पर 3जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। सबसे महंगा सालाना प्लान हुआ है। ये 1,699 रुपये से 2,399 रुपये का हो गया है।

Comment Here