• fulldetail

सेंसेक्स टुडे: शेयर बाजार में नए सप्ताह के पहले दिन का कारोबार बढ़त के साथ खुला

12 November 2018 | 11.53 AM

मुंबई: शेयर बाजार में नए सप्ताह के पहले दिन का कारोबार बढ़त साथ शुरू हुआ। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 128.94 अंक उछलकर 35,287.49 जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.06 की तेजी के साथ 10,607.80 पर खुला। 9:28 बजे सेंसेक्स के 31 में से 23 शेयरों में लिवाली जबकि 8 शेयरों में बिकवाली हो रही थी। वहीं, निफ्टी पर 34 शेयरों में खरीदारी हो रही थी जबकि 16 शेयर टूट चुके थे।

9:31 बजे सेंसेक्स पर चढ़ने वाले टॉप 10 शेयरों में भारती एयरटेल 1.52%, कोटक बैंक 1.46%, इंडसइंड बैंक 1.35%, अडानी पोर्ट्स 1.35%, ओएनजीसी 0.89%, इन्फोसिस 0.95%, टीसीएस 0.86%, एचडीएफसी 0.75%, कोल इंडिया 0.73% और टाटा स्टील 0.73% तक मजबूत हो गए। वहीं, निफ्टी पर जिन शेयरों में मजबूती आई, उनमें टाइटन (3.41%), एचसीएल टेक (2.64%), सिप्ला (2.46%), कोटक बैंक (1.62%), जेएसडब्ल्यू स्टील (1.58%), इंडसइंड बैंक (1.43%), इन्फोसिस (1.41%), डॉ. रेड्डीज (1.40%) और टाटा स्टील (1.14%) शामिल रहे।

9:35 बजे सेंसेक्स पर टूटने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स (1.36%), पावर ग्रिड (0.84%), हीरो मोटोकॉर्प (0.81%), हिंदुस्तान लीवर (0.79%), टाटा मोटर्स डीवीआर (0.71%), यस बैंक (0.42%), रिलायंस (0.31%) और एसबीआई (0.23%) शामिल थे। वहीं, निफ्टी पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 3.13%, इंडियन ऑइल के 1.52%, टाटा मोटर्स के 1.36%, हीरो मोटोकॉर्प के 1.17% और बीपीसीएल के शेयर 1.03% तक टूट गए।

9:38 बजे निफ्टी के सेक्टोरल इंडिसेज में निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी मीडिया लाल निशान में थे, बाकी सारे सेक्टरों में खरीदारी हो रही थी। इस दौरान सेंसेक्स 168.69 अंक (0.48%) की तेजी से 35,327.24 जबकि निफ्टी 56.95 अंक (0.54%) चढ़कर 10,642.15 पर ट्रेड कर रहा था।

Comment Here