• fulldetail

Hyundai ने पेश की पहले से बड़ी और बेहतर नई Grand i10 Nios:

8 August 2019 | 11.01 AM

Hyundai ने नई Grandi10 पर से पर्दा उठा दिया है. इस कार को Grandi10 Nios का नाम दिया गया है. ये कार Grandi10 सीरीज की तीसरी जेनरेशन की गाड़ी है. इसके नाम के आगे Nios जोड़ा गया है, जिसका मतलब होता है 'More' यानी ज्यादा. साथ ही कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस नई ग्रैंड आई10 के लॉन्च हो जाने के बाद भी पुरानी ग्रैंड आई10 मार्केट में अवेलेबल रहेगी.

बुकिंग शुरू

कंपनी को लगता है कि रूरल मार्केट में अभी Grandi10 का अच्छा बाजार है. कंपनी Nios की नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स के जरिए अपने शहरी कस्टमर्स को लुभाना चाहती है. Grandi10 Nios की बुकिंग शुरू हो चुकी है. कस्टमर्स इस स्पोर्टी लुक वाली कार को 11,000 रुपए में बुक करा सकते हैं. इसकी बुकिंग हुंडई की वेबसाइट और इसके डीलरशिप आउटलेट्स पर कराई जा सकती है.

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

Grandi10 Nios को आगे cascading grille वाला Hyundai का सिग्नेचर लुक देकर डायनेमिक बनाया गया है. गाड़ी दिखने में भी पिछली जेनरेशन की गाड़ियों से बड़ी लगती है. गाड़ी का रियर लुक स्पोर्टी है और लो-वाइड बंपर है. Nios का केबिन भी काफी स्पेशियस है, पीछे वाली सीट पर पैसेंजर्स को काफी जगह मिलेगी. गाड़ी में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स हैं. फॉग लैंप्स भी प्रोजेक्टर यूनिट्स हैं. Cascading grille के किनारों पर में LED DRLs LED tail lights लगी हुई हैं. साथ ही 15 इंच के अलॉय व्हील्स हैं.

गाड़ी में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. स्टीयरिंग व्हील भी नया है. इसमें आपको डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर्स और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे. इस गाड़ी में 1.2 लीटर पेट्रोल-डीजल के इंजन BS-VI compliant वर्जन पर बेस्ड हैं.

Comment Here