• fulldetail

Samsung Galaxy A80 हुआ लॉन्च, दुनिया का पहला 48MP वाला रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा फोन के साथ:

17 July 2019 | 12.21 PM

नई दिल्ली: सैमसंग (Samsung) ने भारत में गैलेक्सी A सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए80 (Galaxy A80) लॉन्च कर दिया है। सैमसंग की तरफ से लॉन्च किया गया यह दुनिया का पहला 48MP वाला रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा फोन है। इसकी कीमत 47,990 रुपए है। फोन को 22 जुलाई से 31 जुलाई के बीच बुक किया जा सकता है। प्री बुकिंग करने वाले ग्राहकों को वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का लाभ मिलेगा। साथ ही सिटी बैंक पर 5 प्रतिशत का एडिशनल कैशबैक मिलेगा।

फीचर्स
कंपनी के नए फोन में 6.7 इंच की फुलएचडी सुपर एमोलेड इन्फिनिटी डिस्पले मिलेगी। साथ ही फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। फोन One UI इंटरफेस के साथ एंड्राइड Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टाकोर चिपसेट मिलेगा, जो कि सैमसंग पे के साथ आएगा। यह फोन घोस्ट व्हाइट, फैंटम ब्लैक और एंगल गोल्ड कलर में उपलब्ध रहेगा।

अन्य फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी में 3700 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 25 वॉट के यूएसबी सी टाइप फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाएगा। अगर कैमरे की बात करें, तो गैलेक्सी A80 का सेल्फी मोड शूटिंग के साथ ही अल्ट्रा वाइड विडियो और 3डीमरा के साथ आएगा। इसके डेप्थ कै साथ लाइव फोकस वीडियो का ऑफर मिलेगा। गैलेक्सी A80 की बिक्री 1 अगस्त से सभी रिटेल स्टोर, ई-शॉप, सैमसंग ओपेरा हाउस और लीडिंग ऑनलाइन चैनल पर होगी।

स्पेसिफिकेशन
 

स्कीन 6.7-inch FHD+ (New Infinity sAMOLED display)
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 730G Octa-Core processor
कैमरा

48MP Main Rotating Camera (F2.0)

8MP Ultra-Wide (F2.2)

3D Depth Camera

मेमोरी 

8GB RAM |128GB Internal Storage

सिक्योरिटी On-Screen Fingerprint Sensor
ऑपरेटिंग सिस्टम

  Android Pie , Samsung One UI

 

 

 

 

 

Comment Here