• fulldetail

दुनिया की सबसे छोटी बच्ची ने बनाया रिकॉर्ड कम उम्र में की बुक पब्लिश गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड में कराया नाम दर्ज

17 June 2022 | 01:20 PM

नई दिल्ली: ब्रिटेन की रहने वाली बेला जी डार्क ने अपनी 5 साल की उम्र में बुक पब्लिश करके गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया। बेला की इस सफलता के पीछे उनकी माँ का पूरा सहयोग उनको रहा था। उनकी माँ की मदद से ही 'द लॉस्ट कैट' किताब प्रकाशित हुई। और यहाँ तक की किताब की इमेज भी बेला ने ही बनाई है।

कहते है अगर कुछ करने का हौसला मन में है तो फिर उम्र कोई मायने नहीं रखती। इस बात को हकीकत में साबित कर दिखाया ब्रिटेन की एक 5 साल की बच्ची में जिसने इतनी कम उम्र में अपने सपने सच करने का हौसला रखा और उसको सच कर दिखाया।

5 साल की बेला ने लेखिका बन गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज कराया

बेला के लिए सबसे अच्छी बात यह रही की बुक पब्लिश होते ही उनकी करीब 1000 प्रतियाँ भी बिक गई थी। उनकी माँ चेल्सी ने बताया की जब उनकी बेटी बेला ने उसने किताब लिखने की इच्छा जताई तो उन्होंने इस बात को कम उम्र कही जाने वाली बातों पर लिया जैसा की हर बच्चा कहता है। लेकिन उनकी माँ को ताज्जुब तब हुआ जब बेला इस बात पर सीरियस थी। फिर भी उनकी माँ ने उनकी मदद की और 32 पन्नो की किताब लिख कर तैयार की गई थी। लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी की बात तब हुई जब वह बुक लेकर एक बुक फेयर में गई और एक बच्चों की किताब के प्रकाशन जिंजर फेयर प्रेस ने इसे छापने के लिए हामी भरी।

बेला अब 'द लॉस्ट कैट' पार्ट-2 की भी तैयार में है

किताब का नाम है 'द लॉस्ट कैट' जिसमें एक बिल्ली खो जाती है फिर बाद में ये महसूस करती है कि उसे अपनी माँ के बिना बाहर नहीं जाना चाहिए था। इस लिहाज़ से ये किताब बच्चों के लिए होकर भी एक अच्छा संदेश देने वाली है। माँ ने बताया कि उसने अपनी बड़ी बहन के बनाए एक तस्वीर के अलावा बुक में छपी हर तस्वीर भी खुद ही बनाई है।

Comment Here