• fulldetail

आज से महंगा हुआ क़र्ज़ लेना SBI से, जानिए इस फैसले से किन लोगो पर होगा असर

2 July. 2018 | 12.34 PM

भारतीय स्टेट बैंक से आज से आपके लिए कर्ज लेना महंगा होगा. दरअसल एसबीआई ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) और बेस रेट में 1 जुलाई से बढ़ोतरी कर दी है. इसका सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ेगा, जिन्होंने बेस रेट या BPLR आधारित लोन लिया था. इसकी वजह से इन्हें हर महीने ईएमआई के तौर पर ज्यादा पैसे देने होंगे.


बेस रेट में बढ़ोतरी:


भारतीय स्टेट बैंक ने 1 जुलाई से बेस रेट में चौथाई फीसदी यानी 25 आधार अंक की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के साथ बेस रेट 8.95 फीसदी हो गया है. इससे पहले यह 8.70 प्रतिशत था.


BPLR में भी बढ़ोतरी:


दूसरी तरफ, BPLR रेट की बात करें, तो 1 जुलाई से इसमें भी चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. पहले जहां यह 13.45 फीसदी पर था. अब यह बढ़कर 13.70 फीसदी हो गया है. इसकी वजह से आज से भारतीय स्टेट बैंक से इन रेट्स पर कर्ज लेना महंगा हो जाएगा. बता दें कि इससे पहले जून में भी बैंकों ने बेस रेट में बढ़ोतरी की थी.

Comment Here