• fulldetail

इनकम टैक्स के नाम पर हो रहा है स्कैम, किसी को भी ना बातये अपनी निजी जानकारी

 15 June 2022 | 03:38

नई दिल्ली: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों को किसी से भी अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी बताने से मना किया है| इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कि सलहा है कि बिना सोचे समझे किसी को भी एसएमएस या ईमेल का जवाब देना उनके लिए मुसीबत भी बन सकता है|
डिजिटल लेनदेन के साथ साथ आज कल धोखाधड़ी के मामले भी बहुत बढ़ रहे है| हैकर्स अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम पर भी स्कैम कर रहे है| अब वो इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर या अन्य फ़र्ज़ी मैसेज भेजकर टैक्सपेयर्स या दूसरों के खाते से रकम गायब कर रहे हैं| ऐसी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों को सलहा दी है कि ऐसी फर्जी मैसेज से दूर रहे|
इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, किसी भी ईमेल पर अपनी अकाउंट नंबर, पैन और अन्य गोपनीय जानकारी बिलकुल भी नहीं देनी चाहिए| इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कहता है कि उसकी तरफ से ऐसी कोई गोपनीय जानकारी नहीं मांगी जाती है| इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसके लिए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है| वैसे विभाग के द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए एसएमएस भेजा जाता है| पर हैकर्स ईमेल या एसएमएस में भी लिंक भेजकर जानकारी मांगते हैं|
विभाग ने किया था लॉटरी जैसे मैसेज से सावधान
पिछले दिनों इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक ट्वीट किया था जिसमे PIB फैक्ट चेक से लोगों को लॉटरी स्कैम के प्रति सावधान किया था| विभाग ने कहा था इनकम टैक्स कोई भी लकी ड्रा जैसा कुछ भी नहीं चलाता| विभाग ने सोशल मीडिया पर इस सम्बन्ध में प्रसारित हो रहे मैसेज को फर्जी बताया है|

Comment Here