• fulldetail

जून महीने में आई निचले स्तर पर ग्रोथ रेट, बढ़ती महंगाई से बिगड़ी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की तबीयत

1 July 2022 | 06:10PM

नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई के चलते पिछले महीने जून 2022 में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ पर निगेटिव असर पड़ा|

बढ़ती महंगाई के चलते पिछले महीने जून 2022 में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ पर निगेटिव असर पड़ा| मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियां जून में 9 महीने के निचले स्तर पर फिसल गई| महंगाई की वजह से मांग यानी कुल बिक्री और उत्पादन दोनों प्रभावित हुए हैं| यह खुलासा S&P Global India मैन्यूफैक्चरिंग Purchasing मैनेजर्स इंडेक्स के सर्वे से हुआ है| सर्वे के मुताबिक पिछले महीने जून में मैन्यूफैक्चरिंग PMI (पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) मई में 54.6 के मुकाबले फिसलकर 53.9 रह गया जो पिछले साल सितंबर के मुकाबले सबसे कम है|

लगातार 12वें महीने फैक्ट्री उत्पादन में ग्रोथ के संकेत

जून के पीएमआई डेटा के मुताबिक फैक्ट्री उत्पादन 9 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया| हालांकि अभी भी यह 50 के ऊपर है यानी कि फैक्ट्री उत्पादन की ग्रोथ बेहतर है| यह लगातार बारहवां महीना रहा, जब ओवरऑल ऑपरेटिंग कंडीशन में सुधार दिखा है| पीएमआई की भाषा में कहें तो अगर यह 50 के ऊपर रहता है तो इसका मतलब हुआ कि विस्तार हो रहा है जबकि यह 50 के नीचे है तो इसका मतलब है कि उत्पादन घट रहा है यानी कांट्रैक्शन| एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलीजेंस की इकनॉमिक्स एसोसिएट डायरेक्टर के मुताबिक बढ़ती महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी, रुपये की कमजोरी और जियो-पॉलीटिकल टेंशन के बावजूद चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री का प्रदर्शन बेहतर रहा|

महंगाई का ऐसे दिखा असर

एसोसिएट डायरेक्टर के मुताबिक केमिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, एनर्जी, मेटल्स और टेक्सटाइल्स जैसे सेक्टर की कंपनियों की ग्रोथ बेहतर रही जिन्होंने बढ़ी लागत के चलते बिक्री मूल्य बढ़ा दिया था| हालांकि सर्वे के मुताबिक फैक्ट्री ऑर्डर, उत्पादन, निर्यात, इनपुट बाईंग और रोजगार की ग्रोथ सुस्त हुई क्योंकि बढ़ती महंगाई के चलते क्लाइंट्स और कारोबारियों ने खर्च सीमित कर दिया|

कारोबारी भरोसा 27 महीने के निचले स्तर पर

महंगाई ने कारोबारी भरोसे पर निगेटिव असर डाला है| सर्वे के मुताबिक जून में कारोबारी भरोसा 27 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया| वहीं रोजगार की बात करें तो लगातार चौथे महीने इसमें उछाल रहा लेकिन पहले के मुकाबले इसकी गति धीमी रही| RBI द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक महंगाई में नरमी की उम्मीद अभी कम दिख रही है| रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई, केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक नीतियों को सख्त करने के कारण महंगाई का दबाव बना रहेगा|

 

Comment Here