राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर, सोनिया गांधी ने बुलाई विपक्ष की बैठक
22 June 2017 | 11.26 AM
नई दिल्ली: राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर विपक्ष की बैठक होनी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 17 दलों के नेताओं को फोन कर इस बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है. सूत्रों के मुताबिक- इस बैठक में अलग उम्मीदवार उतारने की विपक्ष की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. इसके लिए मीरा कुमार, सुशील कुमार शिंदे, एमएस स्वामीनाथन के नाम पर चर्चा हो सकती है. आरजेडी, टीएमसी, लेफ़्ट, डीएमके, सपा, बसपा जैसी पार्टियां इस बैठक में शामिल होंगी, हालांकि जेडीयू इस बैठक से दूर रहेगी. जेडी
वे 15 काम जो बनाते हैं पीएम मोदी को खास :
16 May 2017 | 11.36 AM
नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी को तीन पहले जनता ने गुजरात छोड़कर दिल्ली में आने को मजबूर कर दिया. खुद बीजेपी ने नहीं सोचा था कि पार्टी को इस प्रकार का बहुमत मिलेगा जो ऐतिहासिक होकर भारतीय राजनीति के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो जाएगा. यह पहली बार हुआ कि एक वर्तमान मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री पद का उत्तराधिकारी बना. कारण साफ था गुजरात के बाहर मोदी की कार्यशैली, निर्णय लेने की क्षमता, कुछ नया करने की इच्छाशक्ति और भविष्य को ध्यान में रखकर तकनीक क
पीएम नरेंद्र मोदी की राह पर योगी आदित्यनाथ :
नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ सरकार को एक महीना पूरा हो गया है. योगी ने सरकार बनते ही एक के बाद एक फैसले लिए जिनमें से कुछ सख्त फैसले भी थे. फिर चाहे वह बूचड़खानों पर कार्रवाई हो या फिर एंटी रोमियो स्क्वॉड. वे लगातार तेजी से फैसले ले रहे हैं. हालांकि उनके कई फैसलों का नतीजा क्या होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
वैसे- योगी आदित्यनाथ स्वच्छता, योग से लेकर बिजली तक पीएम मोदी के नक्शेकदम पर चलते दिख रहे हैं. अब योगी मेक इन इंडिया की तर्ज पर मेक इन यूपी कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं.. दरअसल, मेक इन
मोदी सरकार अब तय करेगी होटल-रेस्टोरेंट में खाने का मेन्यू और सीमा!
नई दिल्ली: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार खाने की बर्बादी को ध्यान में रखते हुए होटल और रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाले भोजन की मात्रा तय करने की योजना बना रही है.
केंद्र सरकार जल्द ही बड़ा कदम उठाने की तैयारी में -
खाने की बर्बादी को रोकने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है. इसके लिए सरकार होटल-रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाले भोजन की मात्रा तय करने पर विचार कर रही है. उपभोक्ता मंत्रालय का कहना है कि अगर कोई दो इडली खाता है तो उसे चार इडली क्यों परोसी जाए. यह भोज
आधी रात तक चली योगी सरकार की बैठक में लिये बड़े फैसले :
लखनऊ: योगी सरकार आधी रात तक एक्शन में है. बीती रात एक बजे तक मुख्यमंत्री ने मंत्रियों औऱ अफसरों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. जेवर में एयरपोर्ट को योगी सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है. वहीं 14 अप्रैल से हर जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली देने का फैसला भी किया गया है. इसके अलावा राज्य की तमाम योजनाओं में अब ‘मुख्यमंत्री’ नाम जोड़ने का फैसला भी किया गया है.
क्या रही बैठक की बड़ी बातें -
बिजली को लेकर योगी सरकार पूरे एक्शन में है. यूपी के गांवों में अब शाम छह बज
योगी के बयान पर सियासत, मुस्लिम बोले- नमाज और सूर्य नमस्कार एक नहीं
लखनऊ के योग महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूर्य नमस्कार और नमाज की तुलना करने पर पर सियासत शुरू हो गई है. कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं और सियासी दलों ने निंदा करते हुए योगी के इस बयान को हिंदू और मुस्लिम धर्म को तोड़ने की कवायद से जोड़ दिया है. तो कुछ ने योगी के इस बयान की सराहना भी की है. मुस्लिम धर्मगुरू उमर इलियासी का कहना है कि नमाज और सूर्य नमस्कार दोनों अलग बातें हैं. मुझे लगता है कि योगी ने इन दोनों को जोड़कर हिंदू-मुसलमान दोनों मजहबों को तोड़ने का कवायत की है. कांग्रेस के पीएल पुनि