16 Sept. 2017 | 11.33 AM
जानिए ! आइडिया ने भी उतारा नया डेटा प्लान, :Jio Effect
नई दिल्लीः रिलायंस जियो की एंट्री से टेलीकॉम इंडस्ट्री में कंप्टीशन तेज हो गया है. इस बढ़ते कंप्टीशन को देखते हुए आइडिया ने अपने कस्टमर्स के लिए नया प्लान उतारा है. आइडिया अपने प्री-पेड यूजर्स को 84 दिन के लिए 126 जीबी डेटा दे रही है.
आइडिया सेल्यूलर की वेबसाइट पर इस प्लान को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्लान की कीमत 697 रुपये है. जिसमें 84 दिनों तक हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. इसके साथ ही लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. कंपनी इस प्लान में अमलिमिटेड रोमिंग कॉलिंग भी दे रही है.
84 दिनों के प्लान की बात करें तो एयरटेल और जियो भी 84 दिन की वैद्यता वाले प्लान दे रहे हैं जिसमें हर दिन 1 जीबी डेटा मिल रहा है लेकिन इन प्लान की कीमत 399 रुपये हैं. एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान में 84 दिन के लिए 1 जीबी 4G डेटा हर दिन दिया जाएगा वहीं जियो का भी 399 रुपये वाला प्लान ऐसे ही ऑफर के साथ आता है. जियो 399 रुपये के अलावा 349 रुपये का एक और प्लान दे रहा है जिसमें यूजर को 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 20 जीबी डेटा मिलेगा.