25 January 2020 | 1.11 PM
कंपनी टीवीएस भी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री मारने जा रही है. टीवीएस का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक (chetak electric) और एथर 450 (ather 450) से टक्कर लेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को 25 जनवरी को लॉन्च करने वाली है. आइए जानते हैं लुक्स, फीचर्स और डिजाइन के मामले में कैसा होगा ये स्कूटर...
डिजाइन
टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर 'TVS Creon' का डिजाइन काफी स्पोर्टी होने की उम्मीद की जा रही है. कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस स्कूटर को लेकर 23 जनवरी को एक वीडियो भी ट्वीट किया है. जिसमें लिखा था कि स्कूटर को लॉन्च होने में दो दिन बचे है. इस वीडियो में स्कूटर की झलक भी देखने को मिल रही है. इसमें स्टाइलिश एलईडी लाइट नजर आ रही है. इसका फ्रंट लुक TVS NTorq 125 और Honda Dio के जैसा नजर आ रहा है. वहीं इसके रियर पैनल्स TVS Jupiter के जैसे राउंड दिखाई दे रहे हैं.
कितनी होगी रेंज
टीवीएस Creon EV रेंज के मामले में अपने सबसे बड़े राइवल चेतक इलेक्ट्रिक के आसपास ही होगा. एक बार फुल चार्ज होने पर ये करीब 80 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. वहीं बजाज चेतक में दो राइडिंग मोड्स- इको और स्पोर्ट मिलते हैं, जो कि क्रमश: 95 किलोमीटर और 85 किलोमीटर की रेंज ऑफर करते हैं. इसमें फास्ट-चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी और ये एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो सकता है.
बैटरी और रफ्तार
Creon में 12 kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जिसे तीन लीथियम-ऑयन बैटरियों से ताकत मिलेगी. ये स्कूटर सिर्फ 5.1 सेकेंड 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.
फीचर्स
TVS Creon electric scooter में कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे. इसमें आपको क्लाउट कनेक्टिविटी, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, पार्किंग असिस्ट, जियोफेंसिंग और एंटी-थेफ्ट सपोर्ट के साथ जियोफेंसिंग जैसे कई खास फीचर्स मिलेंगे.
कीमत
TVS Creon की कीमत कंपनी बजाज चेतक के आसपास ही रख सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब एक लाख रुपए होगी. बता दें कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक का प्राइस 1 से 1.5 लाख रुपए के बीच है.