3 January 2020 | 2.40 PM
नई दिल्ली: फिल्म के शौकिनों के लिए भारतीय रेल एक खास खुशखबरी लेकर आया है। अब आप ट्रेन में ट्रैवल करते वक्त भी मुफ्त में अपनी पसंदीदा फिल्में देख सकेंगे। इसके लिए आपको न तो पैसे खर्च करने होंगे और न ही अपना मोबाइल डेटा। दरअसल, हाल ही में भारतीय रेल ने 'एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड' नाम से एक खास सुविधा शुरू किया है।
जल्द ही योजना पर काम शुरू
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना के लिए टेंडर ओपन हो गए हैं, अब बोली का मूल्यांकन चल रहा है जो एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। यानी कि आप एक महीने के अंदर ट्रेनों में फ्री में मूवी, सीरियल, गाने या भक्ति संगीत से जुड़े कार्यक्रम देख सकेंगे। बता दें कि फिलहाल एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड नाम से यह सुविधा कुछ ही ट्रेनों में होगी।
4 घंटे से ज्यादा दूरी वाली ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव के मुताबिक एक महीने के अंदर इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा। यादव ने बताया कि यह सुविधा देश की हर ट्रेन में लागू करने की मंजूरी दे दी गई है। शुरूआत में यह योजना 4 घंटे से ज्यादा दूरी वाली ट्रेनों में होगी बाद में सभी ट्रेनों में इसे शुरू किया जाएगा। अभी यात्रा के दौरान लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट नहीं मिल पाता है।
10 साल के लिए कांट्रैक्ट
यह कांट्रैक्ट 10 साल के लिए होगा। पहले चरण में 1516 जोड़े मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में इसे शुरू किया जाएगा। सब अर्बन में 2864 जोड़ी ट्रेनों में भी शुरू होगी। 2 साल के अंदर पूरे देश की ट्रेनों में इसे लागू कर दिया जाएगा।