2 March 2020 | 4.31 PM
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो 2 मार्च को भारत में अपना नया स्मार्टफोन 'रेनो-3 प्रो' लांच करने के लिए पूरी तरह तैयार है.लांच से पहले कंपनी ने फोन की फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ ही रिटेल स्टोर पर प्री-बुकिंग उपलब्ध कराई है. स्मार्टफोन निर्माता ने अपनी वेबसाइट के प्रमोशन पेज पर स्मार्टफोन के कैमरा की खासियतों को भी शेयर किया है.
स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा,13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल के मोनो लेंस के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा डिवाइस में मुख्य सेंसर के साथ 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल के डेप्थ ऑफ फील्ड लेंस के साथ दिया गया है. बता दें ये दुनिया का पहला ऐसा फोन है, जिसमे 44 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन भारत में तीन कलर में उपलब्ध होगा, जिसमें ऑरोरा ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और स्काई व्हाइट ऑप्शन मिलेगा.