20 December 2019 | 3.15 PM
देश में युवाओं के लिए भारतीय रेल एक शानदार ऑफर लेकर आई है. रेलवे अब युवाओं के लिए किराए में 50 प्रतिशत छूट देने जा रही है. युवाओं को इसके लिए बेहद आसान सा काम करना है. युवाओं को केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का हिस्सा बनना होगा. ये योजना न सिर्फ युवाओं को मुफ्त यात्रा का मजा देगी बल्कि एक आम युवा को अपने देश के विभिन्न संस्कृति और हसन-सहन की जानकारी से लबरेज भी करेगा.
'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले युवाओं को यात्रा किराए में 50 प्रतिशत की छूट देगी. लेकिन, ये छूट सिर्फ सेकंड क्लास/स्लीपर क्लास के बेसिक किराए पर ही लागू होगी.
आर्थिक रुप से कम आय वाले युवाओं को मिलेगी छूट
योजना के अनुसार जिन परिवारों की मासिक आय 5000 रुपए से कम हैं वे इसका लाभ उठा सकते हैं. भारतीय रेलवे इस आय वर्ग के युवाओं को एक से दूसरे राज्य के बीच चलने वाले ट्रेनों में छूट की सुविधा देगा. रेलवे ने साथ ही यह भी साफ किया है कि विशेष रेल गाड़ियों और खास सुविधाओं वाले रेल बोगियों में ये खास छूट उपलब्ध नहीं होगी.
क्या है एक भारत श्रेष्ठ भारत?
'एक भारत श्रेष्ठ भारत' भारत के राज्यों के लिए है, जिसमें हर साल एक राज्य किसी दूसरे राज्य का चुनाव करेगा और उस राज्य की भाषा, इतिहास, संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान को अपनाएगा और उसको पूरे देश के सामने बढ़ाएगा. अगले साल किसी दूसरे राज्य का चुनाव किया होगा. इस तरह यह योजना पूरे देश में चलती रहेगी. इससे राज्य आपस में संगठित होंगे. एक दूसरे की भाषा को समझेंगे, जिससे अनेकता में एकता का विकास होगा. 2015 में इसे सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर शुरू किया गया था.
क्या है एक भारत श्रेष्ठ भारत?
'एक भारत श्रेष्ठ भारत' भारत के राज्यों के लिए है, जिसमें हर साल एक राज्य किसी दूसरे राज्य का चुनाव करेगा और उस राज्य की भाषा, इतिहास, संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान को अपनाएगा और उसको पूरे देश के सामने बढ़ाएगा. अगले साल किसी दूसरे राज्य का चुनाव किया होगा. इस तरह यह योजना पूरे देश में चलती रहेगी. इससे राज्य आपस में संगठित होंगे. एक दूसरे की भाषा को समझेंगे, जिससे अनेकता में एकता का विकास होगा. 2015 में इसे सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर शुरू किया गया था.