• fulldetail

भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास, विदेशी धरती पर 9-0 से किया सफाया :

7 September 2017 | 11.02 AM

टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका का 9-0 से सफाया कर दिया. बुधवार को कोलंबो में दौरे का एकमात्र टी-20 मुकाबला 7 विकेट से जीतकर विराट ब्रिगेड ने इतिहास रच दिया. 43 दिन लंबे टूर पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी की धरती पर खिलौना बनाकर रख दिया. विराट ब्रिगेड ने टेस्ट में 3-0, वनडे में 5-0 में व्हाइटवॉश करते हुए टी-20 में भी मेजबानों को जीत का स्वाद चखने नहीं दिया. 1971 से वनडे मुकाबले खेले जा रहे हैं, यानी 46 साल में पहली बार विदेशी धरती पर यह कमाल हुआ है.


कंगारुओं का रिकॉर्ड भी पीछे छूटा


रिकॉर्ड की बात करें, तो विदेशी धरती पर 9-0 से सफाया करने वाली पहली टीम- टीम इंडिया बनी. वैसे किसी भी सीरीज या दौरे के तीनों फॉर्मेट के सभी 9 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने भी जीते हैं, पर उसने अपनी धरती पर जीते. 2009-10 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए पाकिस्तान का कंगारुओं ने 9-0 से सफाया किया था. तब ऑस्ट्रेलिया ने भी 3 टेस्ट, 5 वनडे के अलावा एक टी-20 में जीत हासिल की थी.


तीनों फॉर्मेट में विराट ने टीम संभाली


सबसे बढ़कर, टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे में तीनों फॉर्मेट के मुकाबले एक ही कप्तान के नेतृत्व में जीते. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तब पाकिस्तान के खिलाफ दो कप्तान- रिकी पोंटिंग (टेस्ट,वनडे) और माइकल क्लार्क (टी-20 ) को लगाया था.


भारत दौरे पर आ रहे ऑस्ट्रेलिया को चेताया


श्रीलंका दौरे के सभी मैच जीतकर विराट ब्रिगेड ने न सिर्फ विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमाई, बल्कि कंगारुओं को चेता दिया है कि अब अगली बारी उनकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर 17 सितंबर से 13 अक्टूबर के दौरान 8 मैच (5 वनडे और 3 टी-20) खेलने आ रही है.


26 जुलाई- 6 सितंबर 2017 : भारत का श्रीलंका दौरा


टेस्ट सीरीज


1. भारत 304 रनों से जीता
2.भारत पारी और 53 रनों से जीता
3.भारत पारी और 171 रनों से जीता
प्लेयर ऑफ द सीरीज- शिखर धवन, 358 रन, 89.50 एवरेज


वनडे सीरीज


4.भारत 9 विकेट से जीता
5.भारत 3 विकेट से जीता
6. भारत 6 विकेट से जीता
7.भारत 168 रनों से जीता
8.भारत 6 विकेट से जीता
प्लेयर ऑफ द सीरीज- जसप्रीत बुमराह, 5 मैच 15 विकेट, एवरेज 11.26
एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल
9. भारत 7 विकेट से जीता


मैन ऑफ द मैच विराट कोहली, 82 रन

Comment Here