22 April 2019 | 12.10 PM
बेंगलुरु: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नै सुपर किंग्स के लिए आखिरी गेंद तक संघर्ष करते रहे लेकिन वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 रन की जीत से रोक नहीं सके। धोनी ने 48 गेंदों पर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। आखिरी ओवर में 3 छक्के और एक चौका लगाया लेकिन फिर भी उनकी टीम 162 के लक्ष्य से पीछे रह गई।
रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 विकेट पर 161 रन बनाए, जिसके बाद चेन्नै टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाकर केवल 1 रन से हार गई। पेसर उमेश यादव के पारी के आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे लेकिन अंतिम गेंद पर शार्दुल ठाकुर के रन आउट हो जाने से बैंगलोर 2014 के बाद पहली बार चेन्नै को हराने में कामयाब रही। हार के बाद धोनी अपनी टीम के बल्लेबाजों से कुछ निराश जरूर नजर आए।
धोनी ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक अच्छा मुकाबला था। इस विकेट पर हमारे गेंदबाजों ने बैंगलोर को कम स्कोर पर रोका।' धोनी अपनी टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से थोड़ा नाराज नजर आए। उन्होंने कहा, 'अगर आप विपक्षी टीम के गेंदबाजी आक्रमण से वाकिफ हों तो आपको अपने प्लान पर टिका रहना चाहिए।'
चेन्नै की टीम ने टॉप-4 बल्लेबाज सिर्फ 28 रन बनाकर लौट गए थे। धोनी ने कहा, 'अगर आप शुरुआत में बहुत विकेट गंवा दें तो इससे मिडिल ऑर्डर पर दबाव बढ़ जाता है और वह शुरुआत से ही गेंदबाजी पर आक्रमण नहीं कर पाता।'
'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर धोनी ने कहा कि हमें देखना होगा कि किन क्षेत्रों में हम सुधार कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'इस विकेट पर अंत में बल्लेबाजी करना मुश्किल था और नए बल्लेबाज के लिए विकेट आसान नहीं था।'
धोनी अपनी टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश नजर आए। उन्होंने कहा, 'हमारे पास अच्छा अनुभव है और हमने मैदान पर कड़ी चुनौती पेश की।' धोनी ने कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन बल्लेबाजों को यह टीम की जरूरत पर विचार करना होगा। उन्हें परिस्थिति का आकलन करना होगा कि इस समय बड़े शॉट खेलने की जरूरत है या फिर पार्टनरशिप जमाने की।
37 वर्षीय धोनी ने अपनी भूमिका के बारे में कहा कि मैदान पर जाते ही बड़े शॉट खेलना आसान है, अगर आपके बाद भी बल्लेबाज आने बाकी हों। उन्होंने कहा कि मैं बड़े शॉट खेलकर आउट हो जाऊं तो बाकी लोग मैच खत्म कर सकते हैं लेकिन समस्या तब होती है जब आपको बड़े शॉट भी खेलने हों और अपना विकेट भी बचाना हो।
चेन्नै के कप्तान ने कहा, 'हमें इस पर विचार करना होगा। तभी मैं कहता हूं कि टॉप-3 बल्लेबाज फिनिशर हो सकते हैं लेकिन जब आप 5, 6, 7 नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हों तो आपको काफी हिसाब लगाना पड़ता है क्योंकि एक विकेट और गिरते ही आप मैच से बाहर हो जाते हैं।'