11 November 2019 | 4.08 PM
नई दिल्ली: रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज दीपक चाहर ने आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। नागपुर में खेले गए तीसरे मुकाबले में दीपक ने महज 7 रन देकर 6 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस प्रदर्शन का फायदा उनको गेंदबाजी रैंकिंग में हुआ है। 88 पायदान के सुधार के साथ वह 42वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
भारतीय टीम ने रविवार को नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए निर्णायक मुकाबले को जीत सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। इस जीत में गेंदबाज दीपक चाहर की भूमिका सबसे अहम रही। उन्होंने 3.2 ओवर की गेंदबाजी कर सिर्फ 7 रन दिए और 6 विकेट झटके। भारत ने मुकाबला 30 रन से जीता और सीरीज भी अपने नाम की।
दीपक को रैंकिंग में 88 पायदान का हुआ फायदा
बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से पहले दीपक टॉप 100 गेंदबाजों की लिस्ट से बाहर थे। सीरीज के दौरान उन्होंने 3 मुकाबलों में कुल 8 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उनको टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में मिला। दीपक ने सीधा टॉप 50 गेंदबाजों की सूची में जगह बनाई है।
आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग
अफगानिस्तान के राशिद खान टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरा नंबर न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर का है जबकि तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के इमाद वसीम हैं। टॉप 10 में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है। टी20 टीम से बाहर चल रहे कुलदीप यादव 14वें स्थान पर हैं। क्रुणाल पांड्या इस लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं।