• fulldetail

मई माह में सरकार को हासिल हुआ 1,40,885 करोड़ जीएसटी, सालभर में हुआ 44 फीसदी का इजाफा

15 June 2022 | 06:36 PM

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय के हिसाब से बात करे तो सरकार को मई माह में 1,40,885 करोड़ रूपये का GST का कलेक्शन हासिल हुआ था।

बता दे GST नियम लागू होने पर  ऐसा चौथी बार हुआ है जब सरकार को इतना कलेक्शन हासिल करने में कामयाबी हुई है|

इस बार मई माह में GST कलेक्शन से सरकार को काफी राहत मिली है। देखा जाए तो मार्च माह से लगातार ऐसा तीसरी बार हुआ है जिसमे 1.40 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा GST कलेक्शन हुआ था।

पिछले साल के हिसाब से इस बार मई 2022 के माह में सरकार को मिला 97,821 करोड़ रूपये के जीएसटी रेवेन्यू से 44% अधिक रहा है। माल के आयात से रेवेन्यू 43 फीसदी अधिक था। वहीं घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से रेवेन्यू की तुलना में 44 फीसदी ज्यादा है।

वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि ये केवल चौथी बार है, जब मासिक जीएसटी 1.40 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है, आगे ये भी बताया गया है मई के लिए जीएसटी संग्रह-जो अप्रैल महीने के रिटर्न से सम्बंधित है, जो एक वित्तीय वर्ष का पहला महीना है-अप्रैल के संग्रह से कम है।

हालांकि यह देखना उत्साहजनक रहा है कि एक नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में भी, सकल जीएसटी राजस्व ने ₹ 1.40 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अप्रैल के संग्रह मार्च के महीने से रिटर्न को दर्शाते हैं, जो वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होता है।

 

Comment Here