05 July 2022 | 04:08PM
नई दिल्ली: पैन-आधार को जोड़ने के लिए विलंब शुल्क बढ़ जाएगा, डॉक्टरों और इंफ्लूएंसर्स को अपने बिक्री प्रचार के लाभों पर 10 प्रतिशत टीडीएस का भुगतान करना होगा|
सरकार ने केंद्रीय बजट 2022 में आयकर नियमों में तीन बड़े बदलावों का प्रस्ताव रखा था, जो अब 1 जुलाई, 2022 से अस्तित्व में आ रहा है| पैन-आधार को जोड़ने के लिए विलंब शुल्क बढ़ जाएगा, डॉक्टरों और इंफ्लुएंसर्स को अपने बिक्री प्रचार के लाभों पर 10 प्रतिशत टीडीएस का भुगतान करना होगा| आइए इन तीनों बदलावों पर विस्तार से एक नजर डालते हैं|
1 जुलाई से एक साल में वर्चुअल डिजिटल एसेट्स या क्रिप्टोकरेंसी के लिए 10,000 रुपये से अधिक के भुगतान पर 1 प्रतिशत का टीडीएस लगाया जा रहा है, जो की 1 जुलाई, 2022 से लागू हो चूका है| क्रिप्टोकरेंसी के ट्रांसफर के वक्त अगर खरीदार के पास पैन नहीं है तो 20% के दर से टैक्स का भुगतान करना होगा और अगर खरीदार ने आयकर रिटर्न नहीं भरा है तो 5% के दर से TDS का भुगतान करना पड़ेगा| जुलाई 2022 से सभी क्रिप्टो के ट्रांजैक्शन पर TDS का भुगतान करना होगा चाहे वो मुनाफे में बेचा गया हो या नहीं|
डॉक्टर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के लिए नया TDS नियम
डॉक्टर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को अब 10 फीसदी TDS का भुगतान करना होगा, ये नियम भी 1 जुलाई, 2022 से लागू हो कर दिया गया है| डॉक्टर्स और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स जो सेल्स प्रमोशन करने के लिए कंपनी से लाभ हासिल करते हैं उन्हें 10 फीसदी टीडीएस का भुगतान करना होगा| CBDT के अनुसार 20,000 रुपये से अधिक का कोई वस्तु के रूप में लाभ हासिल करने पर जो ये बेनिफिट दे रहा उसे 10 % टीडीएस (TDS) काटकर भुगतान करना होगा| अगर लाभ का मूल्य 20,000 रुपये से कम है तो कोई TDS नहीं चुकाना होगा|
आधार-पैन लिंक पर दोगुनी पेनल्टी
पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक करने के लिए अब दोगुनी पेनल्टी का भुगतान करना पड़ेगा| दरअसल 1 अप्रैल 2022 से पैन नंबर को आधार के साथ लिंक करने पर 500 रुपये भुगतान करना पड़ा था| लेकिन CBDT के आदेश के मुताबिक 30 जून 2022 तक जिनका आधार पैन लिंक नहीं हुआ है उन्हें अब 1 जुलाई से 1,000 रुपये पेनल्टी देनी होगा| टैक्सपेयर्स को असुविधा न हो इसलिए उन्हें ये सुविधा दी जा रही है कि वे पैन के साथ आधार 31 मार्च 2023 तक लिंक कर सकते हैं, हालांकि भुगतान अधिक करना होगा|