• fulldetail

PPF,NSC, सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वालो को लगा झटका, जानिए पूरी खबर

04 July 2022 | 07:17PM

नई दिल्ली: छोटी बचत योजनाओं पर कितना ब्याज मिलेगा, इसके लिए गोपीनाथ समिति ने सरकारी बॉन्ड से जुड़ा एक फॉर्मूला दिया था| अगर इस फॉर्मूले पर अमल किया जाता तो इन योजनाओं के इन्वेस्टर्स को तुरंत बड़ा फायदा मिलता| हालांकि सरकार ने इस बार भी ऐसा नहीं किया|

सरकार ने उच्च मुद्रास्फीति और बढ़ती ब्याज दरों के बीच वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के लिए राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) और सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है| PPF और NSC पर जुलाई-सितंबर, 2022 की तिमाही में क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर मिलती रहेगी| वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही से ही लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है|

वित्त मंत्रालय ने जारी एक अधिसूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेंगी| लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें तिमाही आधार पर अधिसूचित की जाती हैं| एक वर्षीय सावधि जमा योजना के तहत दूसरी तिमाही में 5.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा| वहीं, बचत जमा पर ब्याज दर चार प्रतिशत सालाना पर बनी रहेगी| वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित पांच वर्षीय बचत योजना पर 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा| वहीं सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा|
एक से पांच साल की सावधि जमा पर 5.5-6.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा| इसका भुगतान तिमाही आधार पर किया जाएगा| वहीं पांच साल की आवर्ती जमा पर ब्याज दर 5.8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा|

 

Comment Here