• fulldetail

Google pay, paytm जैसे UPI का करते है इस्तेमाल, तो हो जाइये सावधान वरना खाली हो सकता है आपका अकाउंट

12 July 2022 | 02:26PM

नई दिल्ली: ऑनलाइन साइबर ठग आपको लूटने के लिए रोज़ - रोज़ कोई न कोई नए पैंतरे जरूर अपनाते हैं| अगर आपको भी खुद को UPI ट्रांजैक्शन के फ्रॉड से बचाना है, तो ICICI बैंक की ये टिप्स आपके बहुत काम आने वाली है|

इकोनॉमी और बैंकिंग में डिजिटल क्रांति के आने के बाद से लोगों के बीच UPI से पेमेंट करने का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है| UPI ट्रांजैक्शन के आ जाने से लोगों के लिए फुटकर पैसे के लेन-देन के लिए कैश रखने की झंझट से काफी हद तक छुटकारा मिल गया है| वहीं बड़े पेमेंट के लिए ATM या बैंकों के चक्कर लगाने से भी आजादी मिल गई है| लेकिन UPI ट्रांजैक्शन को करते हुए भी आपको काफी अलर्ट रहना चाहिए, क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही आपको बड़ा नुकसान करा सकती है|

ऑनलाइन साइबर ठग आपको लूटने के लिए हर रोज नए पैंतरें अपनाते हैं, ऐसे में अपने कस्टमर्स को UPI ट्रांजैक्शन से जुड़े फ्रॉड से बचाने के लिए प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI ने कुछ टिप्स दिए हैं, जिन्हें जानकर आप खुद को इन ऑनलाइन ठगी से बचा सकते हैं|

बैंक ने किया कस्टमर्स को अलर्ट

ICICI बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए एक ट्वीट कर कहा कि डिजिटल पेमेंट ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है, लेकिन फिर भी हमें UPI ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले QR कोड स्कैन से जुड़ी कुछ बातों का खयाल रखना चाहिए |

QR कोड फ्रॉड

अक्सर ये ऑनलाइन ठग WhatsApp पर आपको एक QR कोड भेजते हैं, जिसके साथ इस बात का दावा किया जाता है कि कोड को स्कैन करके आप पैसे प्राप्त कर सकते हैं| लेकिन एक बार जैसे ही आप वो एक QR कोड स्कैन करते हैं, तो आपके सारे क्रेडेंशियल धोखेबाजों के पास पहुंच जाते हैं|
ICICI बैंक ने स्पष्ट किया कि QR कोड को स्कैन करने की आवश्यकता केवल पैसे का भुगतान करने में होता है| इसके जरिए आपको पैसे नहीं मिलते हैं|

ऐसे भी होता है फ्रॉड

आपको ठगने के लिए जालसाज "पैसा प्राप्त करने के लिए UPI पिन दर्ज करें" और "भुगतान सफल प्राप्त ₹XXXXX" आदि मैसेज के साथ फर्जी यूपीआई पेमेंट request भेज सकते हैं| जिसमें आपको पैसा प्राप्त करने के लिए सिर्फ अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होता है|
बैंक का कहना है कि ऐसे मैसेज का कभी रिप्लाई न करें| पैसा रिसीव करने के लिए आपको अपना UPI पिन कभी नहीं डालना चाहिए|

 

Comment Here