• fulldetail

SBI ग्राहक कृपया ध्यान दे, कही आप अकाउंट रि-एक्टिवेट मैसेज के शिकार तो नही हो रहे हो

22 October 2019 | 12.50 PM

नई दिल्ली:अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए है। एसबीआई से फ्रॉड का मामला सामने आया है जहां ग्राहक को फंसाने के लिए ये जालसाज अकाउंट रि-एक्टिवेट करने के नाम पर डिटेल हासिल कर उन्हें लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं।

ऐसे करते हैं फ्रॉड

एसबीआई के नाम पर ग्राहकों को एक मैसेज भेजा जा रहा है जिसमें यह लिखा होता है कि आपका अकाउंट बंद हो गया है और रि-एक्टिवेट कराने के लिए केवाईसी (KYC) की एक लिंक दी जाती है जिसपर क्लिक करके जानकारी अपडेट करने पर आपकी अकाउंट डिटेल्स जालसाज तक पहुंच जाती है। इस तरह आपके अकाउंट से लाखों रुपए निकाल लिए जाते हैं।

अधिकतर पढ़े-लिखे लोग आते हैं झांसे में

वॉयस ऑफ बैंकिंग के सेक्रेटरी अश्विनी राणा ने मनी भास्कर को बताया कि जालसाजों के झांसे में अधिकतर पढ़े-लिखे लोग ही आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वे अधिकतर ऑनलाइन सर्विस पर निर्भर रहते हैं और बैंक शाखा जाकर जानकारी जुटाना जरूरी नहीं समझते हैं जिस वजह से पढ़े-लिखे लोग जालसाजों के शिकार में जल्दी आते हैं।

फ्रॉड से बचने के तरीके

- अपना कार्ड डिटेल्स, बैंक अकाउंट, बैंक क्रिडेंशियल्स या OTP को किसी के भी शेयर न करें और न ही कोई जानकारी दें। - अगर कस्टमर्स को किसी भी संदेहजनक फ्रॉड, एक्टिविटी, अपने कार्ड या अकाउंट से फ्रॉड ट्रांजेक्शन का अंदेशा होता है तो वे 1-800-111109 पर कॉल कर सकते हैं। - समय निकाल कर खुद बैंक जाकर मामले की पूछताछ करें।

ये हैं एसबीआई के वेरिफाइड अकाउंट

बैंक के सोशल मीडिया अकाउंट्स से ले जानकारी - फेसबुक : @StateBankOfIndia इंस्टाग्राम : @theofficialsbi ट्विटर : @TheOfficialSBi लिंक्डइन : State Bank of India (SBI) गूगल+: State Bank of India यूट्यूब : State Bank of India क्वोरा : State Bank of India (SBI) पिनट्रेस्ट : State Bank Of India

Comment Here