25 January 2020 | 12.54 PM
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ग्राहकों के लिए वर्चुअल कार्ड (SBI Virtual Card) लेकर आया है. इसके बाद अब ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) के लिए प्लास्टिक कार्ड की जरूरत नहीं होगी. ग्राहकों के पास ये कार्ड होने से उन्हें अपने कार्ड गुम हो जाने का डर नहीं बना रहेगा. इस कार्ड की खास बात है कि इसमें भी प्लास्टि कार्ड के सभी फीचर्स उपलब्ध होंगे. आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में.
1. SBI वर्चुअल कार्ड की मदद से ग्राहक अपने अकाउंट डिटेल्स के बारे में जानकारी छुपा सकेंगे. ऐसे में किसी भी तरफ के फ्रॉड की संभावना कम हो सकेंगी.
2. SBI वचुर्अल कार्ड की वैधता 48 घंटे की होगी. तब तक ही इस कार्ड का उपयोग किया जा सकेगा.
3. इस कार्ड का क्रिएशन और ट्रांजैक्शन प्रक्रिया OTP की मदद से ही किया जा सकेगा. यह ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा.
4. SBI ग्राहक अपने नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे.
5. SBI वर्चुअल कार्ड के लिए मिनिमम ट्रांजैक्शन लिमिट 100 रुपये और अधिकतम लिमिट 50,000 रुपये होगी.
आइए जानते हैं कि आप इस कार्ड को कैस क्रिएट कर सकते हैं.
>> इसके लिए सबसे पहले आपको SBI बैंकिंग अकाउंट पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.
>> इसके बाद आपको 'e-Card' के विकल्प पर क्लिक करना होगा. यह विकल्प वेबसाइट के टॉप बार पर दिया जाएगा.
>> इसके बाद आपको 'generate virtual card' टैब पर क्लिक करना होगा.
>> अब, आप उस अमाउंट को चुनें, जिसे अपने वचुर्अल कार्ड में ट्रांसफर करना चाहते हैं.
>> अगले स्टेप में आपको टर्म्स एंड कंडीशंस को टिक करने के बाद जेनरेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
>> इसके बाद आपको कार्डहोल्डर का नाम, डेबिट कार्ड अकाउंट नंबर और वर्चुअल कार्ड लिमिट को वेरिफाई करना होगा.
>> आपके रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
>> इस OTP को भरने के बाद 'कंफर्म' के बटन पर क्लिक करना होगा.
सफलापूर्वक वैलिडेशन के बाद कार्ड नंबर के साथ कार्ड की तस्वीर, एक्साइरी डेट आदि जैसी जानकारी आपके स्क्रिन पर दिखाई देगी.
>> इस प्रकार आप SBI Virtual Card क्रिएट हो जाएगा. अब ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.