• fulldetail

Ind vs Eng T20: जानिए विराट कोहली ने इस शानदर जीत का श्रेय किसे दिया...

9 July 2018 | 11.42 AM

टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे का शानदार अंदाज में आगाज किया है. विराट की टीम ने कल यहां टी20 मुकाबले में इंग्लैंहड को 7 विकेट के बड़े अंतर से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 के अंतर से अपने नाम कर ली. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया. उन्होंंने कहा कि गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी करके दबाव बनाया जिसका टीम ने आखिर में पूरा फायदा उठाया. उन्होंने हरफनमौला हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन की खासतौर पर सराहना की.उन्होंने कहा कि हार्दिक का प्रदर्शन वाकई लाजवाब रहा.


इंग्लैंड ने तूफानी शुरुआत करके दस ओवर में दो विकेट 112 रन बनाए थे लेकिन आखिर में उसकी टीम नौ विकेट पर 198 रन ही बना पाई. हार्दिक पंड्या ने 38 रन देकर चार विकेट लिए. बाद में ओपनर रोहित शर्मा के नाबाद 100 रन से भारत ने आठ गेंद शेष रहते ही जीत हासिल की. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘मेरा मानना है कि गेंदबाजों ने जिस तरह से वापसी की वह बेजोड़ थी. हमें लग रहा था कि वे 225 से 230 रन बनाएंगे. गेंदबाजों ने जो जज्बा दिखाया उस पर वास्तव में हमें गर्व है. एक कप्तान के रूप में इसे देखकर बहुत खुशी होती है. हमारे पास विकेट लेने वाली गेंदें करने की क्षमता है. इस प्रारूप में 25 से 30 रन बहुत अंतर पैदा कर सकते हैं. हमने दबाव बनाया और मैच में वापसी की.’


भारतीय कप्तान ने हरफनमौला हार्दिक पंड्या की भी तारीफ की जिन्होंने बाद में नाबाद 33 रन की पारी भी खेली. कोहली ने कहा, ‘पंड्या ने वास्तव में अच्छा आलराउंड क्रिकेटर है. वह आत्मविश्वास से भरा है और जिस तरह से उसने विकेट लिए. आप युवा खिलाड़ी से ऐसा ही प्रदर्शन चाहते हो. इसके बाद उसने बल्ले से भी कमाल दिखाया. रोहित की पारी विशेष थी लेकिन हार्दिक का प्रदर्शन लाजवाब था.’ उन्होंने कहा, ‘पिच वास्तव में सपाट थी और बल्लेबाज के रूप में हमने इसका लुत्फ उठाया. हम बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजों में अलग-अलग चीजें आजमाते रहेंगे. सीरीज में जीत से दौरे की शुरुआत करना अच्छा है.’


टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई को खेला जाएगा. उम्मीद है कि विराट ब्रिगेड क्रिकेट के इस फॉर्मेट में भी अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखेगी.

Comment Here