• fulldetail

शेयर बाजार में तेजी जारी, छोटे और मझौले शेयर्स में खरीदारी –

नई दिल्ली (जेएनएन)। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे मजबूती के संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। करीब 11.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 177 अंक की तेजी के साथ 29834 के स्तर पर और निफ्टी 53 अंक की तेजी के साथ 9271 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.78 फीसद और स्मॉलकैप (0.75 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा तेजी भारती एयरटेल, इंफ्राटेल, एमएंएम, बीपीसीएल और आईओसी के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट आईशर मोटर्स, एनटीपीसी, टीसीएस, कोटक बैंक और ग्रासिम के शेयर्स में है।

करीब 9.30 बजे

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 164 अंक की तेजी के साथ 29820 के स्तर पर और निफ्टी 44 अंक की तेजी के साथ 9262 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दोनों सूचकांक में आधे फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। कारोबार में निफ्टी ने नये उच्चतम स्तर 9,279.80 को छूआ। वहीं, बैंक निफ्टी ने अपने ऑल टाइम हाई 21,986.95 के स्तर को छू लिया है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.56 फीसद और स्मॉलकैप 0.71 फीसद की मजबूती देखने को मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के बाद तमाम एशियाई बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.84 फीसद की तेजी के साथ 19034 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.42 फीसद की तेजी के साथ 3142 के स्तर, हैंगसैंग 1.10 फीसद की मजबूती के साथ 24404 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.55 फीसद की तेजी के साथ 2185 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, अमेरिकी सूचकांक डाओ जोन्स 1.05 फीसद की तेजी के साथ 20763 के स्तर पर, एसएंडपी500 1.08 फीसद की बढ़त के साथ 2374 के स्तर पर और नैस्डैक 1.24 फीसद की तेजी के साथ 5983 के स्तर पर कारोबर कर बंद हुए हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे

दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किये। कंपनी को जनवरी से मार्च तिमाही में 8151 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो पिछली तिमाही से 1.6 फीसद ज्यादा है। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी के ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन भी 11.5 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर रहे हैं। तमाम मार्केट एक्सपर्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज के ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन के 11 डॉलर के करीब रहने की उम्मीद लगा रहे थे। ऐसे में कंपनी ने अनुमान से बेहतर तिमाही नतीजे जारी किये हैं।

बैंक निफ्टी ने छुआ रिकॉर्ड हाई स्तर

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी आज ऑल टाइम हाई पर खुला है। यह आधे फीसद की बढ़त के साथ 21967 के सेतर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस में आधे पीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। आईटी में 0.11 फीसद, मेटल में 0.68 फीसद, फार्मा में 0.59 फीसद, सरकारी बैंक 0.61 फीसद, प्राइवेट बैंक 0.57 फीसद और रियल्टी में 1.18 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।

आज जारी होंगे इन कंपनियों के नतीजें

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के वित्त वर्ष 2017 के चौथी तिमाही के नतीजें जारी होंगे। साथ ही आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, इंडियन बैंक और आईडीएफसी बैंक के भी नतीजे जारी किए जाएंगे। रिलायंस और विप्रो टॉप गेनर दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 38 हरे निशान में, 12 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी एमएंडएम, इंफ्राटेल, रिलायंस, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और विप्रो के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट एसीसी, आईटीसी, कोटक बैंक, मारुति और अदानीपोर्ट्स के शेयर्स में है।

Comment Here