• fulldetail

किस शेयर ने लगाई छलांग, 5 रूपये से 200 के पार पंहुचा ये शेयर

30 June 2022 | 02:57 PM

 नई दिल्ली: रजनीश वेलनेस (Rajnish Wellness) के शेयर पिछले 1 साल में 5 रुपये से बढ़कर 200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रजनीश वेलनेस के शेयरों ने इस पीरियड में 3500 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न निवेशकों को दिया है।

फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी एक कंपनी ने पिछले 1 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह कंपनी रजनीश वेलनेस है। कंपनी के शेयर पिछले 1 साल में 5 रुपये से बढ़कर 200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रजनीश वेलनेस के शेयरों ने इस पीरियड में 3500 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न निवेशकों को दिया है। रजनीश वेलनेस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 240.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 6.04 रुपये है।

एक साल में ही 1 लाख रुपये के बन गए 45 लाख रुपये से ज्यादा

रजनीश वेलनेस के शेयर 18 जून 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4.91 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 30 जून 2022 को बीएसई में 222.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को 3500 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 18 जून 2021 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 45.33 लाख रुपये होता।

पिछले 6 महीने में 950% से अधिक का दिया रिटर्न

रजनीश वेलनेस (Rajnish Wellness) के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 950 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2022 को 20.45 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 30 जून 2022 को बीएसई में 222.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 6 महीने पहले ही कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 10.88 लाख रुपये होता। पिछले 1 महीने में रजनीश वेलनेस के शेयरों ने निवेशकों को 19 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 234 करोड़ रुपये का है।

 

Comment Here