5 July 2019 | 10.59 AM
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पूर्वाह्न 11 बजे अपना पहला बजट पेश करेंगी। इस बजट को बहीखाता का नाम दिया गया है। सबसे बड़ी बात है कि सीतारमण बजट पेश करने के लिए ब्रीफकेस लेकर संसद नहीं पहुंची। वह ब्रीफकेस की जगह दुकानदारों के बहीखाते जैसे आकार के दस्तावेज को लेकर संसद आईं। यह बजट इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट है। वित्त मंत्री के सामने बजट में सुस्ती के दौर से गुजर रही अर्थव्यवस्था को रफ्तार देना, रोजगार बढ़ाना और किसानों की आय बढ़ाना जैसी कई चुनौतियां हैं। माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में पॉपुलिस्ट योजनाओं की बजाय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने, रोजगार सृजन और फिस्कल कंसॉलिडेशन के उपायों पर जोर दे सकती है। हालांकि 2014 की तुलना में बड़े जनादेश के साथ लौटी सरकार को जनता की उम्मीदों को पूरा करना आसान नहीं होगा।
-संसद पहुंचीं बजट की प्रतियां। 11 बजे होगा पेश।
-बजट से पहले संसद में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। कैबिनेट बैठक हुई शुरू।
-संसद भवन में कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगी वित्त मंत्री।
-शेयर बाजार में रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में।
-निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए पहुंचीं संसद। साथ में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी रहे।
-बजट डॉक्युमेंट को इस बार ब्रीफकेस की जगह लाल रंग के कपड़े में लपेटकर लाने के संबंध में मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने बताया, 'यह भारतीय परंपरा है। यह पश्चिम की वैचारिक गुलामी से निकलने का प्रतीक है। यह बजट नहीं बहीखाता है।'
-बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात।
-वित्त मंत्री ने चौंकाया, इस बार नहीं दिखा ब्रीफकेस, लाल कपड़े में लाईं बजट
-बजट से पहले शेयर बाजार की मजबूत ओपनिंग, 100 अंक मजबूत होकर 40 हजार से ऊपर खुला सेंसेक्स।
-वित्त मंत्री बजट की प्रति के साथ संसद भवन के लिए पहुंची।
-वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव एस सी गर्ग, मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन और अन्य अधिकारी भी पहुंचे वित्त मंत्रालय। 11 बजे पेश होगा बजट।
-बजट से पहले रुपए की कमजोर शुरुआत, डॉलर की तुलना में 68.50 पर खुला